Reality Of Sports: वर्ल्ड कप 2019 की हार पर रॉस टेलर का छलका दर्द, कहा वनडे क्रिकेट को नहीं है सुपर ओवर की जरूरत

Friday, 26 June 2020

वर्ल्ड कप 2019 की हार पर रॉस टेलर का छलका दर्द, कहा वनडे क्रिकेट को नहीं है सुपर ओवर की जरूरत

Ross Taylor spills pain over World Cup 2019 defeat, says ODI cricket doesn't need a super over Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि 50 ओवरों के विश्व कप में मैच टाई होने पर ट्राफी टीमों के बीच साझा कर देनी चाहिए क्योंकि उनका मानना है कि एकदिवसीय प्रारूप में सुपर ओवर जरूरी नहीं है। पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई छूटने और उसके बाद सुपर ओवर के भी बराबर रहने पर ‘बाउंड्री की गिनती’ से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। इस नियम के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी को नियम में बदलाव करना पड़ा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में विजेता निर्धारित करने के लिये लगातार सुपर ओवर खेले जाने का प्रावधान है। लेकिन टेलर को लगता है कि मैच टाई होने पर ट्राफी साझा कर देनी चाहिए। 

टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैं एकदिवसीय मैचों में सुपर ओवर को लेकर अब भी दुविधा में हूं। मुझे लगता है कि एकदिवसीय मैच लंबे समय तक खेला जाता है और मुझे टाई मैच को टाई के रूप में ही समाप्त करने में कोई दिक्कत नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में मैच आगे जारी रखना सही है जैसे कि फुटबॉल या अन्य खेलों में होता है ताकि विजेता का निर्धारण किया जा सके लेकिन मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय मैचों में सुपर ओपर जरूरी है। मेरा मानना है कि संयुक्त विजेता हो सकता है।’’ 

ये भी पढ़ें - विजय शंकर का खुलासा, वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तानी फैन्स ने मैदान के बाहर उन्हें दी थी गालियां

टेलर ने कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान मैं असल में अंपायरों के पास गया और मैंने कहा कि मैच अच्छा था। मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर भी होगा। मैच टाई छूटा है तो उसे टाई ही रहना चाहिए। मेरा मनना है कि वनडे में आपको 100 ओवर खेलने होते हैं और अगर तब भी कोई अंत में बराबरी पर रहता है तो फिर मुझे लगता है कि टाई बुरा परिणाम नहीं है।’’ 

न्यूजीलैंड का सुपर ओवर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उसने सभी प्रारूपों में इस तरह के आठ से सात अवसरों पर मैच गंवाया। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B4I04i

No comments:

Post a Comment

Carlos Alcaraz, Aryna Sabalenka Take Contrasting Routes Into Wimbledon Semi-Finals

Carlos Alcaraz swept into the Wimbledon semi-finals for a third successive year as the defending champion demolished Cameron Norrie, while w...