Reality Of Sports: इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर लगा तीन मैचों का बैन

Friday, 26 June 2020

इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर लगा तीन मैचों का बैन

Inter Milan Image Source : GETTY

इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार सेरी-ए के अगले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि लीग में दुर्व्यवहार के कारण उन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 23 साल के इस खिलाड़ी ने सासुओलो के खिलाफ खेल गए मैच में रैफरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। यह मैच 3-3 से बराबर रहा था।

अनुशासन समिति ने फैसला किया कि लाल कार्ड के कारण लगे एक मैच के बैन के अलावा उन पर दो और मैचों का बैन लगाना चाहिए।

इसके अलावा इंटर मिलान के कोच एंटोनियो कोंटे को भी पांचवी चेतावनी मिलने के कारण एक मैच के लिए बैन किया जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ViSbJc

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...