
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल विभाग को अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2020 के लिये भारत की 35 सदस्यीय संभावित टीम में चुनी गयी राज्य की 12 खिलाड़ियों के लिये अभ्यास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
यहां जारी बयान के अनुसार गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने खेल विभाग की सचिव पूजा सिंघल को खिलाड़ियों के लिये उच्चस्तरीय आवास और उचित भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
सिंघल ने कहा कि खेल विभाग ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिये सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। भारत अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करेगा।
पहले यह टूर्नामेंट इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CM0Eyp
No comments:
Post a Comment