Reality Of Sports: इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

Sunday 28 June 2020

इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

Pakistan's 31-member team reached England, will have to stay in isolation for 14 days Image Source : TWITTER/THEREALPCB

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की टीम अपने 31 सदस्यों के साथ रविवार रात इंग्लैंड पहुंच गई है। पीसीबी ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी। इस वीडियो में पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों के साथ 11 सपोर्टिंग स्टाफा मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रविवार सुबह पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए लाहौर से चार्टेड प्लेन के जरिए रवाना हुई थी।

पाकिस्तान के जिन 10 क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा गया है। इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट होगा अगर उस टेस्ट में खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है तभी वह खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।

पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ अब 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद 13 जुलाई को इन्हें डर्बीशायर के इनकोरा काउंटी ग्राउंड में ट्रांसफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका दौरे पर इस इंग्लिश खिलाड़ी में नजर आए थे कोरोना के लक्षण, अब किया खुलासा

इससे पहले जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

जिन खिलाडिय़ों रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल है। वहीं हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iaDrpF

No comments:

Post a Comment

IPL 2024 Updated Points Table After DC vs RR Game, Orange Cap, Purple Cap: DC Make Massive Leap, Mid-Table Race On

IPL 2024 Updated Points Table: Second-placed Rajasthan Royals suffered yet another loss as their entry into playoffs got held off once again...