Reality Of Sports: गैरी पीटन बने आईएसएल की टीम ओडिशा एफसी के सहायक कोच

Friday, 26 June 2020

गैरी पीटन बने आईएसएल की टीम ओडिशा एफसी के सहायक कोच

Football Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले गैरी पीटन को सहायक कोच नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की। 64 वर्षीय पीटन को दो साल के लिए ओडिशा एफसी का सहायक कोच चुना गया है। 

पीटन वेस्टहैम युनाइटेड, एवर्टन, फुल्हम और चेल्सी जैसे क्लबों के साथ खेल चुके हैं।

आयरलैंड के पूर्व गोलकीपर पीटन इससे पहले जापान की क्लब शिमीजू एस प्लस टीम के सहायक कोच थे।

पीटन ने कहा, " मैं अपने दोस्त और सहयोगी स्टुअर्ट बाक्सटर और अन्य स्टाफ तथा खिलाड़ियों के साथ भारत में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। साथ में ओडिशा एफसी के लिए एक ऐसी सफल परियोजना बनाने का लक्ष्य है जो ओडिशा के लिए एक विरासत छोड़ सके।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eEN3Xs

No comments:

Post a Comment

वेस्टइंडीज के प्लेयर ने हैट्रिक लेकर जिताई 3-0 से सीरीज, विरोधी टीम का कर डाला सूपड़ा साफ

वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार अंदाज में बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। f...