
मेड्रिड। स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब रियल मालोर्का को रियल मेड्रिड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बावजूद टीम के युवा खिलाड़ी लुका रोमेरो ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको मूल के रोमेरो ने 83वें मिनट में सब्सीट्यूट के रूप में मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने इसके साथ ही लीग में 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 15 साल और 229 दिन के रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए।
इससे पहले, ला लीगा में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में खेलने का रिकॉर्ड सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ रोडिग्वेज के नाम था, जिन्होंने 1939-40 में 15 साल और 255 दिन में पदार्पण किया था।
रोमेरो ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर कहा, "यह कभी न भूलने वाला क्षण था। सभी तकनीकी स्टाफ और मालोर्का का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। मैं आज के दिन को कभी नहीं भुलूंगा।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/382AYsy
No comments:
Post a Comment