Reality Of Sports: आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हुआ भारतीय अंपायर नितिन मेनन

Monday, 29 June 2020

आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हुआ भारतीय अंपायर नितिन मेनन

Indian umpire Nitin Menon joins ICC elite panel Image Source : ICC

दुबई। भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया। 36 साल के मेनन को तीन टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग का अनुभव है। वह इस सूची में जगह बनाने वाले पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे भारतीय है। 

रवि को पिछले साल इससे बाहर कर दिया गया था। आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरियों रंजन मदुगले एवं डेविड बून की चयन समिति ने मेनन का चुनाव किया। 

मेनन इससे पहले अंपायरों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल का हिस्सा थे। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली के जाने माने क्लब क्रिकेटर का 53 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण से हुआ निधन

आईसीसी से जारी बयान में मेनन ने कहा,‘‘एलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के प्रमुख अंपायरों और रेफरियों के साथ-साथ नियमित रूप से काम करने का मेरा हमेशा से सपना रहा है।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31rPGYQ

No comments:

Post a Comment

वेस्टइंडीज के प्लेयर ने हैट्रिक लेकर जिताई 3-0 से सीरीज, विरोधी टीम का कर डाला सूपड़ा साफ

वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार अंदाज में बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। f...