हाल ही में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि राहुल द्रविड़ देश के सबसे ‘कमतर आंके’ गए पूर्व कप्तानों में से एक हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने द्रविड़ को पूरी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया है। इसी के साथ पठान ने राहुल द्रविड़ को 100 प्रतिशत महान कप्तान भी कहा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के इंस्टाग्राम लाइव चैट पर पठान ने रैपिड फायर राउंड के दौरान राहुल द्रविड़ को मोस्ट, मोस्ट, मोस्ट अंडररेटिड क्रिकेटर इन द वर्ल्ड यानी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया।
जब द्रविड़ की कप्तानी के बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो पठान ने कहा "द्रविड़ 100 प्रतिशत महान कप्तान थे। वह टीम से क्या चाहते थे इसके लिए वह हमेशा स्पष्ट रहते थे।"
ये भी पढ़ें - MS Dhoni का नया लुक देखकर हैरान हुए फैन्स, आपने देखा क्या?
पठान ने आगे कहा "हर कप्तान का अपना तरीका होता है, ऐसे कप्तान होते हैं जो अलग तरह से सोचते हैं और राहुल द्रविड़ भी एक कप्तान थे जो अलग तरीके से सोचते थे, लेकिन वह अपनी बातों को लेकर बहुत स्पष्ट थे। वह बताते थे कि यह आपकी भूमिका है और आपको उसी के अनुसार काम करना है।"
पठान ने द्रविड़ की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा “वह चाहते थे कि आप सब कुछ करें। उन्होंने भी ऐसे ही क्रिकेट खेला है। उन्होंने विकेटकीपिंग की, टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की, वह तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते थे। लोग कहेंगे कि वह एक महान वनडे क्रिकेट के खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में भी 10,000+ रन बनाए हैं। वह एक महान टीम के खिलाड़ी थे।"
द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुए पठान ने कहा “जब भी कोई समस्या होती थी तो वह हमेशा खड़े रहते थे। कभी-कभी एक कप्तान के साथ बात करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वे हमेशा चीजों से घिरे रहते हैं। लेकिन द्रविड़ एक ऐसे कप्तान थे कि आप रात में 2 बजे भी उनसे संपर्क कर सकते थे। एक कप्तान की भूमिका सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत बनाए रखने की होती है और उन्होंने ऐसा ही किया।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NDQguF
No comments:
Post a Comment