Sunday, 31 May 2020
Lewis Hamilton Slams "White-Dominated" F1 For Silence Over Black Man's Killing
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MjgWju
Jasprit Bumrah Wants Alternative To Saliva To Shine Ball
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XiYMEQ
"Bhabhi Where's Mahi Bhai?": Yuzvendra Chahal Shows Love For MS Dhoni On Sakshi's Instagram Live
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Xj2tKT
What Now For Tennis In 2020?
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XL6p6d
सीएबी बंगाल के पूर्व कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर देगा श्रद्धांजलि
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कहा है कि वह बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर श्रद्धंजलि देगा। सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने रविवार को इस बात जानकारी दी। डालमिया ने पूर्व कप्तान और बंगाल के महान खिलाड़ी पंकज रॉय की 92वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।
अभिषेक ने रविवार को ईडन गार्डन्स क्लब हाउस में रॉय को श्रद्धंजलि दी। रॉय ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
इस मौके पर सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, मुख्य सचिव देबब्रता दास और रॉय के बेटे तथा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रणब रॉय भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - 14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड
अभिषेक ने कहा, "हम उन लोगों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है और हम उन्हें हर साल उनका सम्मान करना चाहते बल्कि हर क्रिकेटर को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की सेवा की है।"
उन्होंने कहा, "इस प्रयास में हम, अतीत के उन कप्तानों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने देश के लिए खेला और जो हमें छोड़कर दुनिया से चले गए हैं। हम उनके जन्मदिन पर जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, उनको कार्ड भेजेंगे। एक बार जब ऑफिस शुरू हो जाएगा, हम इस पर काम करेंगे।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/307a01l
14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड
स्पेनिश फुटबॉल लीग अगले दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगी जिसमें रीयाल मैड्रिड अपने मैच क्लब के अभ्यास केंद्र पर खेलेगा। मैड्रिड का सामना 14 जून को ऐबार से है। यह मैच छह हजार की क्षमता चाले अलफ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम पर खेला जायेगा जहां आम तौर पर क्लब की बी टीम खेलती है।
सैंटयाबो बर्नाबू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है। ला लिगा के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का ऐलान किया।
कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी।पहला मैच सेविला और रीयाल बेटिस के बीच 11 जून को खेला जायेगा। बार्सीलोना 13 जून को खेलेगा जबकि अगले दिन एटलेटिको मैड्रिड का सामना एथलेटिक बिलबाओ से होगा। इससे पहले लीग के क्लब के खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग में जुट हुए।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ चुके थे लेकिन अब धीरे-धीरे इसे बहाल किया जा रहा है।
ला लिगा से पहले जर्मनी में बुदेंशलिगा लीग खेला जा रहा है। इसे शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में अब बाकी खेलों की वापसी जल्द ही देखने को मिल सकती है।
वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग के शुरुआत करने पर भी तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही इसका किया जा सकता है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gFOkPo
ICC के नए दिशानिर्देशों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा 'हमें भी कुछ चाहिए ना'
कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा है। कुछ देशों ने अपने यहां खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी, लेकिन यह अभी भी खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों आईसीसी क्रिकेट समिति ने क्रिकेट के बहाल होने पर लार पर बैन लगा दिया था। आईसीसी के नए दिशानिर्देशों पर जसप्रीत बुमराह ने एतराज जताते हुए कहा है कि मैदान छोटे पर छोटे हुए जा रहे हैं, विकेट फ्लैट पर फ्लैट हुई जा रही है, तो हमें भी कुछ चाहिए ना।
आईसीसी की वीडियो सीरीज इनसाइड आउट इंटरव्यूज में जसप्रीत बुमराह ने नए दिशानिर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं वैसे ज्यादा गले नहीं मिलता और ना मैं ऐसा इंसान हूं जो खुशी से ताली मारे, तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। केवल लार ही ऐसी चीज है जिसमें मैं दिलचस्पी ले रहा हूं। मुझे नहीं पता की वापसी करने के बाद हमें क्या दिशानिर्देश फॉलो करने हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका (लार का) कोई विकल्प होना चाहिए। अगर गेंद को अच्छे तरीके से बनाया नहीं रखा गया तो गेंदबाजों को काफी कठिनाई होगी।
बुमराह ने आगे कहा 'मैदान छोटे पर छोटे हुए जा रहे हैं, विकेट फ्लैट पर फ्लैट हुई जा रही है, तो हमें भी कुछ चाहिए ना। गेंदबाजों को कोई विकल्प तो चाहिए जिससे वह गेंद को बनाए रखें शायद इससे रिवर्स स्विंग या फिर पारंपरिक स्विंग मिले।'
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी
टेस्ट क्रिकेट में कंडीशन गेंदबाज के पक्ष में होती है। इस पर बुमराह ने कहा 'टेस्ट मैच में हां ऐसा होता है। तभी वह मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है क्योंकि हमें वहां कुछ तो मिलता है। लेकिन वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद होती है जिससे अंत में रिवर्स स्विंग कराना काफी कठिन होता है।'
हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां मैदान काफी छोटे थे। इस मैदान पर गेंदबाजों को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है।. इसका उदहारण देते हुए बुमराह ने कहा 'हमने न्यूजीलैंड में खेला जहां मैदान 50 मीटर के होते हैं। वहां अगर आप छक्का लगाने के बारे में सोच भी नहीं रहे होते हैं तो फिर भी आपको छक्का मिल जाता है। टेस्ट क्रिकेट में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मुझे खुशी है जिस तहर से इस फॉर्मेट में चीजें चल रही है।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XLYqFX
F1 Gets Two-Race Silverstone Go-Ahead Despite Quarantine Rules: Report
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AvUQaM
La Liga To Restart With Seville Derby On June 11
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dm7OGF
English Football's Second Division Set For June 20 Restart
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BlbY3I
इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी
कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में मार्च से ही सभी तरह के खेल गतिविधियों पर पाबंदी लगी हुई। हालांकि दो महीने से भी अधिक समय तक चले लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड की सरकार ने देश में खेल को बहाल करने के लिए एक बार फिर दिशा निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खाली स्टेडियम में क्रिकेट दोबारा शुरू करने की तैयारी को हरी झंडी मिल गई है।
सरकारी अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि क्रिकेट और अन्य खेल अगले हफ्ते से दोबारा शुरू हो पाएंगे। इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देश जारी रहे।
यह भी पढ़ें- 8 साल बाद छलका इरफान पठान का दर्द, पूर्व कप्तान धोनी पर लगाया यह गंभीर आरोप !
ईसीबी अब इन दिशानिर्देशों का अध्ययन करेगा और खेल को दोबारा शुरू करने का खाका तैयार करेगा। ईसीबी ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘गृह मंत्री की शनिवार की घोषणा से हम बेहद खुश हैं जो पेशवर, घरेलू क्रिकेट की खाली स्टेडियम में वापसी का समर्थन करता है और खिलाड़ियों को अपने क्लब की ओर से दोबारा खेलने का मंच देगा।’’
ईसीबी ने दो दिन पहले ही अपने घरेलू सत्र की शुरुआत को एक अगस्त तक टाल दिया था जिसके बाद सरकार ने एलीट खेलों की वापसी को स्वीकृति दी है। इंग्लैंड में आठ जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के दौरे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36O87Yp
विराट कोहली से नहीं डरता है ये 17 साल का पाकिस्तानी गेंदबाज, करना चाहता है सामना
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से राजनेतिक मसलों की वजह से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। ऐसे में ये दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेल पाती है। जब भी यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ होती हैं तो खिलाड़ी अपने आप को पूरा झोंक देता है। पाकिस्तान में तो भारत-पाक मैचों से खिलाड़ी नायक और खलनायक भी बन जाते हैं।
पाकिस्तान के उभरते युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने हाल ही में भारत के खिलाफ मैच खेलने की इच्छा जताई है और साथ ही उन्होंने कहा है कि वह विराट कोहली से नहीं डरते हैं।
पाक पैशन से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बारे में बात करते हुए नसीम ने कहा, "हां बिलकुल, भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा विशेष होता है और मुझे पहले ही बताया जा चुका है कि खिलाड़ी उन मैचों में नायक और खलनायक बन सकते हैं।"
ये भी पढ़ें - 8 साल बाद छलका इरफान पठान का दर्द, पूर्व कप्तान धोनी पर लगाया यह गंभीर आरोप !
उन्होंने आगे कहा "वे(भारत बनाम पाकिस्तान) विशेष मैच हैं, क्योंकि वे शायद ही कभी होते हैं और हां, जब भी मौका मिलता है मैं भारत के खिलाफ खेलना चाहता हूं। मुझे आशा है कि मैं मौका मिलने पर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और मैं हमारे प्रशंसकों को निराश नहीं करूंगा।"
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए नसीम शाह ने कहा "मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे डरता नहीं हूं। यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए एक चुनौती है, लेकिन आपको अपना खेल बढ़ाना होगा। जब भी मौका मिलता है मैं विराट कोहली और भारत के खिलाफ खेलना चाहूंगा।"
बता दें, टेस्ट क्रिकेट में नसीम शाह हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। नसीम से पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के आलोक कपाली के नाम था जिन्होंने 2003 में यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में हासिल की थी।
ये भी पढ़ें - पबजी के दीवाने हैं महेंद्र सिंह धोनी, नींद में भी करते हैं इसी की बातें - साक्षी धोनी
इससे पहले नसीम शाह दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अपने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 12.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये थे।
नसीम शाह ने पाकिस्तान के लिए अभी तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.85 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XiC7ss
8 साल बाद छलका इरफान पठान का दर्द, पूर्व कप्तान धोनी पर लगाया यह गंभीर आरोप !
भारतीय क्रिकेट टीम में स्विंग करती गेंदबाजी से अपनी पहचान बनाने वाले इरफान पठान के करियर अंत जिस तरह से हुआ उन्होंने उसकी कभी कल्पना नहीं की थी। पठान आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर नजर आए थे। इस मैच में पठान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था और उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया था। पठान ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पहले टीम के लिए 28 गेंद में 29 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाते हुए 10 ओवर में 61 रन खर्च 5 विकेट लिए थे।
हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट में उनकी अनदेखी की गई और उन्हें फिर कभी नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने टीम में वापसी के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे और यहां उन्होंने अपनी छाप भी छोड़ी बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला।
भारतीय टीम में हुई इस अनदेखी पर पठान एक युट्ब्यू चैनल से बात करते हुए जमकर अपने दिल का गुबार निकाला और उस दौर के टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- इरफ़ान पठान ने माना, इस साल कोरोना के चलते मुश्किल है आईसीसी टी20 विश्वकप होना
आपको बता दें जिस दौर में यह सब कुछ पठान के साथ हुआ उस दौरान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। पठान ने इस बातचीत में बताया कि उन्हें टीम में नियमित रूप से मौका नहीं दिया गया। इसके अलावा मेरे लिए एक हवा बनाई गई कि मेरी गेंदबाजी में स्विंग और तेजी खत्म हो गई है। यही कारण है कि मुझे टीम मौका नहीं मिला।
इस बातचीत में पठान ने कहा, ''जब मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला तो उसमें मुझे मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद लगातार मेरी अनदेखी की गई। इस बारे में मैंने कोच गैरी किर्स्टन से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ चीजें कोच के हाथ में नहीं होती हैं।''
उन्होंने कहा, ''हालांकि मैं यहीं नहीं रुका और उस समय टीम के कप्तान धोनी से भी मैंने पूछा कि मुझे टीम के प्लेइंग इलेवन में मौक क्यों नहीं मिल रहा है। मुझे अपनी गेंदबाजी में और क्या सुधार करना चाहिए। इस पर धोनी ने भी उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं दिया। इसके बाद से चयनकर्ताओं ने मुझे चुना ही नहीं।''
वहीं अपने गुबार को निकालते हुए पठान ने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की जानने की मैं कहां गलत कर रहा हूं मुझे टीम मैनेजमेंट बताएं। मैं उसमें सुधार करुंगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी का राज
उन्होंने कहा, ''मैं बार-बार उनसे एक चीज नहीं पूछ सकता था। इससे आपकी इज्जत कम हो जाती है। मैं उन खिलाड़ियों में से नहीं था कि मैं रूम में किसी की खातिरदारी के लिए हुक्का सेट करूं या कुछ और। ऐसे में मैंने कुछ कहना ही छोड़ दिया और नतीजा ये हुआ कि मुझे टीम में फिर कभी मौका नहीं मिला।''
इस बातचीत में इरफान पठान ने बताया कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने साल 2016 में घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और तीसरे या चौथे नंबर का रन स्कोरर भी थे, लेकिन उसके बावजूद सेलेक्टरों ने कहा कि मजा नहीं आ रहा।
वहीं पठान ने इस दौरान पूर्व ओपनर और सेलेक्टर रहे श्रीकांत पर भी उनके बयान के लिए निशाना साधा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36LAFlu
पबजी के दीवाने हैं महेंद्र सिंह धोनी, नींद में भी करते हैं इसी की बातें - साक्षी धोनी
कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय सभी तरह की खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी घर पर रहने पर मजबूर हैं। कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं तो कुछ फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन हमेशा से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी को अपना पूरा समय दे रहे हैं। इसका खुलासा हाल ही में उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने किया है।
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। कहा जा रहा था कि इस साल आईपीएल में परफॉर्म कर धोनी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।
कोरोनावायरस के इस कहर के बीच धोनी घर पर अपने परिवार के साथ पबजी खेलकर खूब समय बिता रहे हैं, यहां तक वह नींद में भी इसी की बातें करते हैं। इसका खुलासा खुद उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान किया है।
ये भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी का राज
साक्षी ने कहा “वीडियो गेम उनके लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है। धोनी का दिमाग हमेशा सोचता रहता है और वह आराम नहीं करता है। ऐसे में ठीक है कि वीडियो गेम उन्हें स्ट्रेस से दूर रखता है।”
उन्होंने आगे कहा ''इसीलिए बेडरूम में धोनी जब भी पबजी खेलते हैं तो उन्हें धोनी को देखकर गुस्सा नहीं आता। हालांकि, अब पबजी ने उनके बेडरूम में भी अपना कब्जा जमा लिया है। वह वीडियो गेम में इतने खो जाते हैं कि मुझसे बात कर रहे होते, फिर अचानकर हेडफोन लगाकर दूसरे लोगों से बात करने लगते हैं। वीडियो गेम का यह हाल है कि इन दिनों धोनी नींद में पबजी को लेकर बात करते हैं।''
ये भी पढ़ें - इरफ़ान पठान ने माना, इस साल कोरोना के चलते मुश्किल है आईसीसी टी20 विश्वकप होना
इसी के साथ साक्षी ने क्रिकेट को धोनी का पहला प्यार भी बताया है। साक्षी ने कहा "क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं। यह उनका प्यार है।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2yPkwyL
"Plain Angry" Michael Jordan Joins Sports World Call For Change After George Floyd Killing
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yPe5f5
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने अपने इस काम से जीत लिया सबका दिल, हो रही है हर तरफ चर्चा
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने वेतन का एक हिस्सा बोर्ड के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देने के लिये कहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि विटोरी ने अपने फैसले से आधिकारिक तौर पर सूचित किया है।
चौधरी ने ढाका से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ‘प्रोथम अलो’ से कहा, ‘‘विटोरी ने कहा कि हमें उनके वेतन का एक निश्चित हिस्सा बीसीबी के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देना चाहिए। उन्होंने इस बारे में क्रिकेट संचालन समिति को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है। ’’
इस 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने अपने वेतन के कितने हिस्से को दान करने का फैसला किया है इसका खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार वह बांग्लादेश कोचिंग स्टाफ में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सदस्य हैं। उन्हें 100 दिन के अनुबंध के लिये 250,000 डॉलर का भुगतान किया जाता है। उनका अनुबंध इस साल होने वाले टी20 विश्व कप तक है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gEHUQI
स्क्वाश की शुरुआत के लिये राज्य और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रही है एसआरएफआई
चेन्नई। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने कहा है कि वे विश्व स्क्वाश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार ही नहीं चल सकते और उन्हें कोरोना वायरस के बाद खेल की शुरुआत के लिये राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार करना होगा। एसआरएफआई के सचिव साइरस पोंचा और राष्ट्रीय विकास अधिकारी हरीश प्रसाद ने शनिवार को वेबीनार के दौरान राष्ट्रीय सर्किट में कुछ बदलावों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सभी बदलाव धीरे-धीरे लागू किये जाएंगे। डब्ल्यूएसएफ ने कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बाद खेल की वापसी के लिये कुछ दिशानिर्देश जारी किये हैं।
पोंचा ने कहा कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे लेकिन उन्हें पहले सरकारी नियमों के अनुसार चलना होगा।
ये भी पढ़ें - यूएस ओपन को तय समय पर कराना चाहते हैं आयोजक, कर रहे हैं ये खास प्लानिंग
पोंचा ने कहा,‘‘ये दिशानिर्देश सभी देशों में समान रूप से लागू नहीं हो सकते हैं। हम आगे की योजना तैयार करने के लिये राज्य और केंद्र सरकार के नये दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।’’
राष्ट्रीय सर्किट में बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि एसआरएफआई विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों को अंडर-19 स्तर में खेलने की अनुमति देगा। इस तरह से अब अंडर-11, 13, 15 और 17 में खेलने वाली लड़कियां अपने आयु वर्गों के अलावा अंडर-19 में भी खेल पाएंगी। पोंचा ने कहा, ‘‘यह अभी लड़कों पर लागू नहीं होगा। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BfWsWF
Saturday, 30 May 2020
Watch: David Warner Defies Gravity In His Latest TikTok Video
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gFx3WA
VVS Laxman Praises Sachin Tendulkar For "Staying Grounded Despite Adulation"
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XO4i1c
Brazil President Wants Football Back Despite Country Being COVID-19 Hotspot
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XM9BhH
Virat Kohli Says MS Dhoni "Played A Big Role" In Him Becoming Captain
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gCd9vG
Daniel Vettori Asks Bangladesh Cricket Board To Donate Part Of Salary To Low-Income Staffers
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cpT48N
यूएस ओपन को तय समय पर कराना चाहते हैं आयोजक, कर रहे हैं ये खास प्लानिंग
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के बावजूद यूएस ओपन के सही समय पर आयोजन के लिये आयोजक कुछ योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिनमें यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से न्यूयॉर्क लाना और यात्रा से पहले कोविड-19 परीक्षण भी शामिल है। इनके अलावा हर दिन तापमान नापना, केंद्रीकृत आवास, दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन, कोर्ट पर कम से कम अधिकारी और अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है।
अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इन पर अभी केवल विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।’’
एलेस्टर ने कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने अगर यूएस ओपन के आयोजन का फैसला किया तो यह उसके नियत स्थान और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। यूएस ओपन का मुख्य ड्रा 31 अगस्त से शुरू होना है।
ये भी पढ़ें - मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का हुआ निधन
उन्होंने कहा,‘‘हम अब भी नियत तिथियों में न्यूयॉर्क के बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस केंद्र में सुरक्षित वातावरण में यूएस ओपन का आयोजन करने पर ध्यान दे रहे हैं। वैकल्पिक स्थान या वैकल्पिक तिथियों पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है।’’
एलेस्टर ने कहा कि इसके बार में फैसला जून के मध्य या आखिर में कर लिया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के सभी टूर्नामेंट स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन मई के बजाय सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन 1945 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XfNotr
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने भारतीय क्रिकेट टीम पर लगाया गंभीर आरोप, किया यह दावा
साल 2019 विश्व कप में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस चर्चा को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने अब एक नया मोड़ दे दिया है। मुश्ताक अहमद ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ARY से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई करने से रोकने के लिए जानबूझ इंग्लैंड से एक मैच हारी थी।
मुश्ताक अहमद ने यह दावा किया कि वह विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के हिस्सा थे और उन्हें आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और क्रिस गेल ने बताया कि विश्व कप में पाकिस्तान की राह मुश्किल करने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझ कर हारी है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने भी सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुई बेन स्टोक्स की किताब का हलावा देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी किताब में ऐसा लिखा है कि भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए इंग्लैंड के साथ मैच हारी थी।
इस पर बेन स्टोक्स ने सिंकदर रजा को करारा जवाब दिया और उन्होंने यह साफ किया कि उनकी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है और लोग बातों को तोड़ मरोड़ कर दुनिया के सामने ला रहे हैं।
स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, ''मैंने अपनी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है कि पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए भारत इंग्लैंड से जानबूझ कर हारा था। यह सब बस ट्विस्ट कर लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है।''
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां
इसके अलावा बेन स्टोक्स की किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' का रीव्यू करने वाली समचार एजेंसी आईएएनस ने भी साफ किया है कि किताब में कहीं भी यह नहीं पाया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के उस मुकाबले में भारतीय टीम जानबूझ कर हारी थी।
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सबसे पहली हार इंग्लैंड के हाथों मिली थी। हालांकि शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर चल रहा था जिसकी वजह से वह सेमीफाइनल तक आराम से पहुंच गया। हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
पाकिस्तानी टीम की प्रदर्शन शुरुआत से ही कुछ खास नहीं रहा, जिसके कारण उसके रन रेट काफी कम हो गए थे। यही कारण है कि वह टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई थी।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cjmPYG
मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का हुआ निधन
लॉस एंजिलिस। मेलबर्न ओलंपिकमें गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉबी ने 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीते थे।
सैन बेनिटो स्कूल ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है।
मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज एथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के कार्ल लुईस और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया।
ये भी पढ़ें - Bundesliga : रॉबर्ट लेवानडोवस्की के कमाल से बायर्न म्यूनिख ने बनाई लीग में दस अंकों की बढ़त
उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मोरो ने 1958 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिये वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36LMiZy
सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2011 में गलत आउट देने पर आज भी हंसता है ये अंपायर
भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीतकर 28 साल का सूखा खत्म किया था। इस टूर्नामेंट में जब भारतीय टीम पाकिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ी थी तो अंपायर इयान गोल्ड ने सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिया था जिसे याद कर उन्हें आज भी हंसी आती है। बता दें, इस सेमीफाइनल मैच में जब सचिन 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब सईद अजमल की गेंद पर गोल्ड ने उन्हें LBW आउट दिया था। हालांकि सचिन ने DRS का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचा लिया था।
इस किस्से को याद कर गोल्ड ने हाल ही में कहा 'उसके लिए मुझे आलोचनाएं झेलनी पड़ी। लोगों ने उस वक्त के मेरे रिऐक्शन की तस्वीरें मुझे भेजे। मुझे याद है जब मैंने उन्हें (सचिन) आउट करार दिया तो बिली बाउडेन (टीवर अंपायर) ने मेरे कान में कहा- गेंद लेग स्टंप छोड़ रही है। मैं चाहता हूं आप अपना फैसला बदलें।'
इसके आगे उन्होंने कहा 'अब सोचता हूं तो उस फैसले पर हंसी आती है, लेकिन उस वक्त ऐसा रिऐक्शन नहीं आता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आज भी मेरा फैसला वही होता, क्योंकि मुझे अपने फैसले पर यकीन था। अब सब कुछ खत्म हो गया है और मुझे नहीं पता वह कैसे हो गया। उस वक्त सचिन गंभीर से बात करने के बाद वापस लौटने लगे थे, मैंने भगवान को शुक्रिया कहा। फिर मैंने देखा पता नहीं क्या हुआ और सचिन ने DRS ले लिया।'
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां
बता दें, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के शानदार 85 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के ओर से अर्धशतक लगाने वाले सचिन ही एकमात्र बल्लेबाज थे।
261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल और युवराज सिंह सभी गेंदबाजोंने ने 2-2 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल हक ने सबसे अधिक 56 रन बनाए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36Pn2BU
Bundesliga : रॉबर्ट लेवानडोवस्की के कमाल से बायर्न म्यूनिख ने बनाई लीग में दस अंकों की बढ़त
बायर्न म्युनिख ने लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रॉबर्ट लेवानडोवस्की के दो गोल की मदद से फोर्चुना डुसेलडोर्फ को 5-0 से करारी शिकस्त देकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में दस अंकों की बढ़त के साथ अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर दिया। डुसेलडोर्फ के डिफेंडर मैथियास जोर्गनसेन ने 15वें मिनट में ही आत्मघाती गोल कर दिया।
इसके बाद बायर्न की तरफ से बेंजामिन पावर्ड (29वें मिनट), लेवानडोवस्की (43वें और 50वें मिनट) और अल्फोंसो डेविस (52वें मिनट) ने गोल दागे। बायर्न ने अपने पिछले सभी आठ लीग मैच जीते हैं और अब जबकि उसके केवल पांच मैच बचे हैं तब वह आठवीं बार लीग खिताब जीतने की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो
बायर्न के अभी 29 मैचों में 67 अंक हैं। उसके बाद बोरुसिया डोर्टमंड का नंबर आता है जिसके 28 मैचों में 57 अंक हैं। डुसेलडोर्फ की टीम को लीग के फिर से शुरू होने के बाद अपने पिछले तीन मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन बायर्न के खिलाफ उसकी एक नहीं चली। लेवानडोवस्की ने दोनों हाफ में गोल करके उसको पस्त करने में अहम भूमिका निभायी।
इस बीच वर्डर ब्रेमन ने एक अन्य मैच में शाल्के को 1-0 से हराया। ब्रेमन की तरफ से यह महत्वपूर्ण गोल पहले हाफ में मिडफील्डर लियोनाडो बिटेनकोर्ट ने किया। शाल्के पिछले 11 मैचों से कोई मैच नहीं जीत पाया है।
यह भी पढ़ें- एएफआई ने खेलरत्न के लिए जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम की भेजी सिफारिश
इस जीत से ब्रेमन दूसरी श्रेणी की लीग में खिसकने के खतरे से बचने के करीब पहुंच गया है। उसके अभी छह मैच बचे हैं और उसे दूसरी लीग में जाने से बचने के लिये केवल तीन अंक चाहिए। इस बीच हर्था ने एक अन्य मैच में आग्सबर्ग को 2-0 से हराया। उसकी तरफ से जैवियारो डिलरोसन और क्रिस्टोफ पीटेक ने गोल किये।
अन्य मैचों में आइनरैच्ट फ्रैंकफर्ट ने वॉल्फ्सबर्ग को 2-1 से पराजित किया। जापानी मिडफील्डर दाइची कमादा ने 85वें मिनट में निर्णायक गोल किया। उसकी तरफ से आंद्रे सिल्वा ने 27वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया था।
केविन मबाबु ने 58वें मिनट में वॉल्फ्सबर्ग को बराबरी दिलायी थी। हाफेनहीम ने इहलास बेबोउ के गोल की मदद से मेंज को 1-0 से हराया। इससे उसकी टीम तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36MkCnB
कोरोनावायरस की वजह से रद्द हुआ कनाडा का मैकेंजी गोल्फ टूर
लॉस एंजिलिस। कोरोनावायरस महामारी का कहर दुनिया के हर खेल पर पड़ा है। ऐसे में इस महामारी ने अपना अगला शिकार कनाडा के मैकेंजी गोल्फ टूर को बनाया है। यूएस पीजीए टूर से समर्थित कनाडा के मैकेंजी गोल्फ टूर ने कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के कारण अपना 2020 का सत्र रद्द कर दिया है।
मैकेंजी टूर के कार्यकारी निदेशक स्कॉट प्रिचार्ड ने कहा, ‘‘सीमाओं को खोलने को लेकर बनी अनिश्चितताओं और 14 दिन के पृथकवास के नियम सहित अन्य कई कारणों को देखते हुए हमने सभी विकल्पों पर गौर किया और आखिर में इस निर्णय पर पहुंचे कि इन गर्मियों में टूर का आयोजन करना संभव नहीं होगा। ’’
मैकेंजी टूर को पीजीए टूर कनाडा के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो
इसमें इस सत्र में कुल 13 टूर्नामेंट का आयोजन होना था जो कि इस टूर के इतिहास में सर्वाधिक था। मैकेंजी टूर का आठवां सत्र इस सप्ताह वैंकुवर में होने वाले कनाडा लाइफ ओपन से शुरू होना था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZOZrjf
Virat Kohli Is A "Bit Like Sachin Tendulkar", Says Ian Gould
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gzGneR
Three-Time Olympic Gold Medallist Bobby Joe Morrow Dies At 84
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dkMu4m
कोरोना महामारी के बीच देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो
ब्राजील भले ही कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह ग्रस्त है लेकिन वहां के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो फुटबॉल की जल्द से जल्द वापसी चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फुटबालरों पर कोविड-19 बीमारी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ब्राजील को फुटबॉल का पर्याय माना जाता रहा है जिसने विश्व फुटबॉल को पेले से लेकर नेमार तक कई दिग्गज फुटबॉलर दिये हैं। लेकिन अभी ब्राजील लेटिन अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र बना हुआ है।
ब्राजील में इस महामारी के कारण मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार तक 27,878 था और सर्वाधिक मौतों के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इस देश में मार्च के मध्य से ही फुटबॉल मैच नहीं हो रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हाल में रेडियो गुइबा से कहा कि फुटबॉलरों की कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना कम है।
यह भी पढ़ें- COVID-19 : पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद 3 महीने बाद भारत लौटे
बोलसोनारो, ‘‘फुटबॉलर क्योंकि युवा खिलाड़ी होते हैं इसलिए अगर उन्हें कोरोना वायरस पकड़ लेता है तो उनकी मौत की संभावना बहुत कम होगी। ’’ बोलसोनारो ने इससे पहले मार्च में दावा किया था कि वह पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं और अगर उन्हें यह वायरस जकड़ लेता है तब भी उन्हें हल्की जुकाम ही लगेगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि फुटबॉल की वापसी के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी और उससे जुड़ी परेशानियों को दूर कर करना है। उन्होंने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के पास धन की कमी नहीं है लेकिन छोटी क्षेत्रीय लीग के खिलाड़ियों का अपने परिवार चलाने के लिये खेलना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- आईओसी ने संशोधित वेटलिफ्टिंग क्वाालीफिकेशन सिस्टम को दी मंजूरी
मार्च में जब फुटबॉल मैच रोके गये थे तब क्षेत्रीय स्तर के मैच चल रहे थे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन उसके लिये अब तक कोई ठोस योजना नहीं बनायी गयी है।
बोलसोनारो और उनके बेटे ने 19 मई को रियो के दो शीर्ष क्लबों वास्को डि गामा और फ्लेमेंगो के प्रमुखों से बात की थी। रियो के मेयर मार्सेलो क्रीवेला ने जून में अभ्यास शुरू करने की अनुमति दे दी है और उन्हें लगता है कि जुलाई में किसी समय खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन शुरू हो सकता है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dk9fp9
विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। विराट कोहली अभी तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में खेली गई 183 रन की पारी को करियर की गेंम चेंजिंग पारी बताया है। इस पारी के दौरान कोहली ने खतरनाक दिख रहे पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल की एक खास प्लान के साथ धज्जियां उड़ाई थी।
आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा 'मैंने अपने आप से कहा कि मैं उसे एक लेग स्पिनर समझ कर खेलूंगा क्योंकि उसके दूसरा का सामना करना काफी मुश्किल था। उसका ऑफ स्पिन इतना घातक नहीं था। तो मैंने कहा कि मैं उसे लगातार कवर के ऊपर से मारूंगा, इससे मुझे फायदा मिला। जैसे ही मैंने उसके दूसरा पर प्रहार करना शुरू किया तो उसकी डराने की क्षमता कम हो गई।'
कोहली ने आगे कहा 'उस मैच में मैंने अजमल के खिलाफ अधिकतर रन ऑफ साइड में ही मारे। मेरा उद्देश्य सिर्फ यही था कि मैं उसको दूसरा के खिलाफ अस्थिर कर सकूं। वह मुझे दूसरा डालने से डर रहा था और मैं अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच गया था।'
ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई
बता दें, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भारत ने विराट कोहली के 183 रनों की मदद से 11 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था।
इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग कर महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा भी दिला दिया था। इसका खुलासा भी कोहली ने किया। कोहली ने बताया 'उस मैच में मैं डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहा था और रोहित डीप स्क्वायर लेग पर खड़ा था। जब गेंद हमारी तरफ आई तो रहोति और मैं दोनों गेंद को पकड़ने के लिए गए उस दौरान मेरे सिर का दाहिना हिस्सा रोहित के कंधें पर जा लगा। तब हमने तीन रन दिए जहां हमें एक रन देना चाहिए था। एमएस इसे देखकर खुश नहीं थे। उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि ये दोनों टकरा कैसे सकते हैं और तीन रन कैसे दे सकते हैं।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eB49oY
पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को इंटरनेशनल प्लेयर डवलपमेंट का मुखिया बनने पर बधाई दी है। अकरम ने ट्वीट कर मुश्ताक को पाकिस्तानी टीम में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि मुश्ताक का अनुभव टीम के वर्तमान और भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण साबित होगा।''
आपको बता दें कि बिते गुरुवार को पीसीबी ने मुश्ताक को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मुश्ताक के अलावा पीसीबी ने ग्रांट ब्रैडबर्न को हाई परफॉर्मेंस कोच का मुखिया बनाया गया है जबकि अशीर मलिक हाई परफॉर्मेंस ऑपरेशन के मैनेजर नियुक्त हुए हैं।
Congratulations to @Saqlain_Mushtaq Head of International Player Developement. I am sure with his experience, past and present he will excell in this appointed position. All the best Saqi @TheRealPCB pic.twitter.com/fQABAuy6kE
— Wasim Akram (@wasimakramlive) May 30, 2020
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'
पीसीबी ने यह तीनों ही नियुक्ति उम्मीदवार के इंटरव्यू और प्रजेंटेशन के आधार पर की है जिसमें पीसीबी क्रिकेट कमिटी भी शामिल थी।
मुश्ताक पाकिस्तान टीम के लिए 1995 से 2004 के बीच हिस्सा रहे हैं। ऐसे में वह उनकी जिम्मेदारी है कि वह मौजूदा टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उनके विकास के लिए काम करें।
यह भी पढ़ें- DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो
सकलैन मुश्ताक अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी में 'दूसरा' इजाद करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंड ईयर में सबसे अधिक 65 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने दर्ज किया था।
सकलैन मुश्ताक इससे पहले बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ कंसलटेंट के तौर भी काम कर चुके हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3erUeBY
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब कोहली और रोहित की इस हरकत से नराज हो गए थे एमएस धोनी
भारत और पाकिस्तान एक दूसरे की चिर-प्रतिद्वंदी टीमें है। राजनेतिक मसलों की वजह से पिछले काफी समय से यह दोनों टीमें द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेल पा रही है, इस वजह से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही इन दोनों का सामना हो पाता है। जब यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी गंभीरता से मैच को लेते हैं। इस दौरान अगर किसी खिलाड़ी से कोई गलती हो जाए तो वो बर्दाश नहीं होती है। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2012 के दौरान हुआ था जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की फील्डिंग को देखकर महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे। इसका खुलासा खुद विराट कोहली ने आर अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान किया है।
विराट कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और उनके बीच तालमेल की कमी के कारण हुई एक मिस फील्डिंग के बारे में बताया जिसकी वजह से उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे।
कोहली ने बताया 'उस मैच में मैं डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहा था और रोहित डीप स्क्वायर लेग पर खड़ा था। जब गेंद हमारी तरफ आई तो रहोति और मैं दोनों गेंद को पकड़ने के लिए गए उस दौरान मेरे सिर का दाहिना हिस्सा रोहित के कंधें पर जा लगा। तब हमने तीन रन दिए जहां हमें एक रन देना चाहिए था। एमएस इसे देखकर खुश नहीं थे। उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि ये दोनों टकरा कैसे सकते हैं और तीन रन कैसे दे सकते हैं।'
ये भी पढ़ें - पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान
बता दें, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को कोहली के 183 रन की बदौलत भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने इस इनिंग को करियर की गेम चेंजर पारी भी बताई।
विराट ने कहा "उनकी गेंदबाजी आक्रामक व काफी दमदार थी। उस समय उनकी गेंदबाजी काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि उसमें विविधता थी। उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज भी थे। पहले 20-25 ओवर स्थितियां उनके पक्ष में थीं, लेकिन मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था। वह उनकी वनडे में आखिरी पारी साबित हुई। उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। यह मेरे लिए यादगार पल रहा।"
ये भी पढ़ें - DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो
उन्होंने कहा, "यह अपने आप हुआ, क्योंकि मैं लगातार अपने आप को प्रेरित कर रहा था कि मैं इस तरह की स्थिति में खेलूं। मेरे लिए वो पारी गेम-चेंजर साबित हुई।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मुझे याद है कि वह रविवार का दिन था। भारत और पाकिस्तान का मैच पूरा देश देख रहा था और हर कोई ध्यान दे रहा था। मुझे याद है कि यह काफी मुश्किल था। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली थी और अंत में महेंद्र सिंह धोनी तथा सुरेश रैना ने तीन ओवर पहले मैच खत्म कर दिया था।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cdBR24
पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान
इंग्लैंड के पूर्व अंपायर इयान गुल्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक मॉडल करार दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए गुल्ड ने बताया कि विराट की फिटनेस और मैदान पर उनका अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं है लेकिन वह इस खेल को भी बहुत बारीकी से समझते हैं।
गुल्ड ने कहा, ''विराट कोहली बहुत ही मजाकिया क्रिकेटर हैं लेकिन आप उससे घंटो क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं। वह कभी-कभी मेरी तरह बल्लेबाजी करता है। मैंने उनसे कहा भी है आप भारतीय क्रिकेट में सचिन की तरह हैं जिसके पीछे पूरा देश है और आपको इसका एहसास भी नहीं होता है।''
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'
उन्होंने कहा, ''आप विराट के साथ किसी रेस्त्रां में बैठककर क्रिकेट के बारे में घंटों तक बात कर सकते हैं। वह एक बिल्कुल मॉडल की तरह है। वह आपसे इस खेल के बारे में हर तरह की जानकारी को साझा कर सकता है। वह बहुत ही शानदार इंसान हैं।''
वहीं मैदान पर विराट कोहली की आक्रमकता को लेकर गुल्ड ने कहा कि उन्हें सम्मान करना सीखना चाहिए। हालांकि कोहली सालों से आक्रमक स्वभाव के रहे हैं और उसी अंदाज में क्रिकेट खेलते आ रहे हैं इसलिए लोगों के बीच उनकी छवि ऐसी बन गई है कि वह मैदान पर विरोधियों का सम्मान नहीं करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है वह बहुत ही अच्छा इंसान हैं।''
यह भी पढ़ें- तो क्या पाकिस्तान को बाहर करने के लिए विश्वकप 2019 में इंग्लैंड से हारा भारत, मुश्ताक ने लगाया आरोप
आपको बता दें कि गुल्ड पिछले साल आईसीसी अंपायरिंग के एलीट पैनल संन्यास का एलान किया था। उन्होंने 13 सालों के अपने करियर में करीब 250 इंटरनेशनल मैचों ने अंपायरिंग की है।
वहीं विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने प्रचंड फॉर्म में हैं और वह सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। उसी में से उनका एक बड़ा रिकॉर्ड 100 इंटरनेशनल शतकों का है। विराट 70 इंटरनेशनल शतक लगाकर सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
इसके अलावा विराट कोहली मौजूदा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि टेस्ट में वह दूसरे पाएदान पर कायम हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZTGtbi
La Liga Clubs To Resume Full Training Sessions From June 1
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cfRaqZ
DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो
क्रिकेट के गेम में DRS आने से खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। इसमें खिलाड़ी मैदान पर खड़े अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है, लेकिन क्या कभी आपने इसे गली क्रिकेट में इस्तेमाल होते देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि गली क्रिकेट में ये कैसे इस्तेमाल हो सकता है। इसमें तो कई सारी तकनीक का इस्तेमाल जो होता है।
लेकिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गली क्रिकेट खेल रहे बच्चे DRS का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा 'इसे देख कर हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।'
देखें वीडियो-
I can’t stop laughing!!! Lmao 😂 😂😂😂 pic.twitter.com/xO14GmKnNQ
— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) May 30, 2020
अगर इस समय देश में कोरोनावायरस बीमारी ना फैली होती तो हमें आईपीएल 13 का विजेता मिल गया होता, लेकिन इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले अश्विन इन साल दिल्ली की तरफ से खेलने वाले थे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह क्यों पंजाब को छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'
दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा था, ''वह खिताब के लिए उन्हें फ्रंट रनर बनाने के इरादे से दिल्ली में शामिल हुए हैं। मैं एक फ्रेंचाइजी में आ रहा था जिसने पिछले सीजन में प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफाई किया था। इस टीम में ऋषभ (पंत) और पृथ्वी (शॉ) सहित कुछ बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं। मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी के लिए कर सकता हूं और टीम को और बेहतर बना सकता हूं। अगर मैं गेंदबाजी को मजबूत करने में मदद कर पाता हूं तो हम टाइटल के फ्रंट रनर्स बन सकते हैं। मैं इसी सोच के साथ इस टीम में आया हूं।''
गौरतलब है कि अश्विन को आईपीएल नीलामी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम के लिए अश्विन ने दो साल कप्तान की भूमिका निभाई। अश्विन की कप्तानी में आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने मे नाकाम रही। आईपीएल 2019 में भी टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XfQEoO
No Positive Cases From Latest Premier League Coronavirus Tests
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XOE66Z
Ishant Sharma Recalls Steve Smith Mocking Incident, Reveals Planning Behind It
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZP1F1R
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का केंट के साथ खत्म हुआ अनुबंध
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी COVID-19 संकट के कारण 2020 के विटैलिटी ब्लास्ट में केंट के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे। मोहम्मद नबी और केंट ने महामारी के चलते पारस्परिक रूप से अनुबंध खत्म कर दिया है।
ICC T20I के नंबर 1 ऑल-राउंडर नबी ने 2019 विटैलिटी ब्लास्ट प्रतियोगिता में केंट के लिए 9 मैचों में 147 रन बनाते हुए आठ विकेट लिए थे। कैंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा, "2020 में केंट में नबी के लौटने को लेकर बहुत उत्साह था, लेकिन दुर्भाग्य से इस मौजूदा संकट कारण यह इस साल संभव नहीं है।"
उन्होंने कहा, "वह पिछले सीजन टीम, कर्मचारियों और समर्थकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और अपने अनुभव को पहली बार क्लब में लाना बहुत अच्छा था। उम्मीद है कि निकट भविष्य में नबी के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिलेगा।"
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने पिछले साल सिंतबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। नबी ने अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट खेले थे।
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए 124 वनडे में 27.82 की औसत से 2782 रन बनाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में 130 विकेट भी झटके हैं। यही नहीं, उन्होंने 78 टी20 मैचों में 1347 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट अपने नाम किए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधि पिछले 2 महीने से स्थगति हैं। हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां जल्द से जल्द क्रिकेट के वापसी की उम्मीद जताई है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XHcWP7
स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को जून से ट्रेनिंग पर लौटने के लिये मिली हरी झंडी
स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को 11 जून से ट्रेनिंग पर लौटने की मंजूरी मिल गयी है। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा अभियान में रूकावट आयी थी लेकिन 2020-21 के एक अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।
मौजूदा सत्र में सेल्टिक को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था जिससे उसने रिकार्ड की बराबरी करते हुए लगातार नौंवा खिताब जीता था।
हालांकि 2020-21 सत्र के लिये क्लबों को कई हफ्तों पहले ट्रेनिंग पर वापसी करनी होगा और स्कॉटिश फुटबॉल के संयुक्त प्रतिक्रिया ग्रुप पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘ऐसा करने के लिये हमने स्कॉटिश एफए के फुटबॉल पर लगे निलंबन को स्कॉटिश प्रीमियरशिप के लिये ही 11 जून से हटाने की सिफारिश की है। ’’
स्कॉटिश पेशेवर फुटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी नील डोंकास्टर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि स्कॉटिश सरकार ने जून में फुटबॉल ट्रेनिंग को बहाल करने की हरी झंडी दे दी है। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eEcrfP
ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 सीरीज की जीत को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा यह किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है।भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में चार मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।
इशांत ने bcci.tv की 'ओपन नेट्स विद मयंक' सीरीज में मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत कहा, "पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए बड़ा था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया का चार बार दौरा किया है और मुझे पता है कि यह कितना कठिन है। टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने की प्रेरणा थी।"
यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट दौरे में स्टीव स्मिथ की नकल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि उन्होंने 2017 में बेंगलुरु टेस्ट में किया था, तो इशांत ने जवाब दिया, "इस समय मैं विकेट लेकर और योगदान देकर अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। मैं केवल इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा, जब तक कि लोग मुझे कुछ शरारत करने के लिए उकसाएंगे नहीं।”
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका आगाज ब्रिस्बेन में (3-7 दिसंबर) होगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड (11-15 दिसंबर), तीसरा टेस्ट मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और आखिरी टेस्ट सिडनी (3-7 जनवरी) में खेला जाएगा।
भारतीय पेसर इशांत शर्मा फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद मैं घर पर दो महीने से अधिक समय बिता रहा हूं। माता-पिता और पत्नी के साथ समय बिताकर अच्छा लग रहा हैं।"
जब मयंक ने इशांत से पूछा कि लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत गंभीरता से लिया है है, तो तेज गेंदबाज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "आप लोग। आप लोग मुझे इतना प्रताड़ित करते हो कि मुझे कुछ रन बनाने पड़ते हैं।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में किंग्स्टन में इशांत के पहले टेस्ट अर्धशतक को याद करते हुए मयंक ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हर कोई बेहद खुश था।" 31 वर्षीय इशांत ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZXruNc
कोरोना महामारी के बीच सितंबर में किया जाएगा इटैलियन टेनिस ओपन आयोजन
इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।
बिनाघी ने सुपरटेनिस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दो तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया का आयोजन कर सकते हैं। ’’
उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिये मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।
आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी की वजह पूरी दुनिया में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस वायरस के कारण इस का होने वाले फ्रेंच ओपन को भी टालना पड़ा है।
ऐसे में रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के शुरू होने से टेनिस फैंस के लिए इस मुश्किल घड़ी नई उम्मीद जागी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cgFXX9
जोंटी रोड्स की नजर में ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है महानतम फील्डर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने कहा है कि उनकी नजर में एबी डिविलियर्स अब तक के सबसे महान फील्डर हैं। रोड्स जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी मबांगवा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र कर रहे थे। इस दौरान रोड्स ने सबसे महान फील्डर के नाम का खुलासा किया।
रोड्स ने कहा, "अब तक के सबसे महान फील्डर! एबी डिविलियर्स। वह एक विकेट कीपर है। वह स्लिप के भी फील्डर है, वह मिड-ऑफ के भी फील्डर है, लॉंग ऑन के भी, वह सबसे महानतम फील्डर है।"
उन्होंने कहा, "एंड्रयू साइमंड्स पहले खिलाड़ी थे जिसे मैंने हर जगह फील्डिंग करते देखा था। वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर सकते थे क्योंकि उनके हाथ मजबूत थे। साइमंड्स काफी अच्छी डाईव लगाते थे।।"
रोड्स ने कहा कि एबी डिविलियर्स ने खेल को बहुत अच्छे से पढ़ा और फील्डिंग के लिए अहम जगहों पर खुद को खड़ा किया। उन्होंने कहा, "मुझे सुरेश रैना की फील्डिंग भी जबरदस्त लगती है लेकिन एबी डिविलियर्स शानदार है। एबी डिविलियर्स खेल को अच्छी तरह से पढ़ता है। एक बल्लेबाज के तौर पर उसे खेल को पढ़ने में मदद मिलती है। मेरे हिसाब से डिविलियर्स सबसे बेहतरीन फील्डर है।"
जोंटी रोड्स को क्रिकेट में शानदार फील्डिंग का जनक माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए रोड्स की फील्डिंग ने कई बार मैच का रूख बदलने में मदद की। यही वजह है कि रोड्स की गिनती सबसे महान फील्डर के तौर पर होती है। इस साल की शुरुआत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के दौरान रोड्स साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का हिस्सा थे।
दूसरी ओर, 35 वर्षीय डीविलियर्स ने 23 मई, 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालाँकि, उन्होंने ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन के साथ समझौता नहीं कर पाए।
इस साल की शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स अपनी वापसी करेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए आईसीसी टी 20 विश्व कप 2020 खेलेंगे। T20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से शुरू होना है, लेकिन टूर्नामेंट पर कोरोनोवायरस महामारी के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zz35Db
कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को केएल राहुल ने किया सलाम
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की तारीफ की है। राहुल ने कोरोनावायरस महमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को प्यूमा का जूता दान करने का फैसला किया है और साथ ही उन्होंने इन हीरों को धन्यवाद भी दिया है।
उन्होंने कहा, " हमारे देश की देखभाल करने के लिए धन्यवाद। मेरी तरफ से यह छोटी से कृतज्ञता और सम्मान है।"
कर्नाटक के बल्लेबाज ने इससे पहले, अपना बल्ला और क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजों को दान किया था।
राहुल ने उसे लेकर कहा, " मैं उन लोगों के लिए कुछ करना चाहता था जो इस लड़ाई में हम सभी के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं। इसलिए मैं यह देखने के लिए प्यूमा तक पहुंचा कि हम कैसे मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''इस समय यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करें। यह एक सामूहिक लड़ाई है।"
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के पूरे भारत में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। वहीं इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में राहुल भी क्रिकेट के मैदान से काफी से समय दूर हैं।
राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mdr6SN
Coronavirus: Cricket West Indies Announces Temporary Salary And Fund Cuts
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZRXmTp
Bundesliga : हावेर्टज के गोल से लीवरकुसेन ने फ्रीबर्ग को 1-0 से हराया
प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर काई हावेर्टज ने एक और रिकार्ड बनाते हुए लीवरकुसेन को फ्रीबर्ग के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई जिससे टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। बीस साल के हावेर्टज इस लीग के इतिहास में 21 साल की उम्र से पहले 35 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।
कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित होने के बाद लीग के फिर से शुरू होने के बाद चार मैचों में यह उनका पांचवां गोल है।
उन्होंने मध्यांतर के बाद खेल के आठवें मिनट में लियोन बैली की मदद से गोलकर टीम को बढ़त दिलायी। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी का यह खिलाड़ी पहले से ही इस शीर्ष लीग में 50 और 100 मैचों को खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन चुका है।
वह 2017 में लीवरकुसेन के लिए लीग गोल करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zM42rD
निलंबित मैचों के साथ 20 जून से शुरू होगा सीरी ए का बचा हुआ सीजन
सीरी ए का सत्र उन चार मुकाबलों के साथ फिर से शुरू होगा जिसे इटली में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। खेल मंत्री विन्सेंजो स्पडाफोरा से 20 जून को फिर से लीग शुरू करने के लिए मंजूरी मिलने के बाद मैचों की तारीख तय करने के लिए शुक्रवार को इससे जुड़े 20 क्लबों की बैठक हुई।
लीग शुरू हाने से पहले इटालियन कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसे सेमीफाइनल चरण में रोक दिया गया था। इसे सीरी ए शुरू होने से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा।
लीग से जारी बयान में कहा गया कि इसकी शुरूआत 25वें दौर के चार स्थगित मैचों - अटलान्ता बनाम ससुओलो, हेलस वेरोना बनाम कैगलियारी, इंटर मिलान बनाम सम्पदोरिया, टोरिनो बनाम परमा - से होगी, जिन्हें 20-21 जून के सप्ताहांत में पूरा किया जाएगा।
टूर्नामेंट के 12 दौर के मुकाबले बचे है। रिकार्ड (लगातार) नैवें खिताब की तरफ बढ़ रहे युवेंटस तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज लाजियो से एक अंक आगे है।
तीसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान जुवेंटस से नौ अंक पीछे है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BgAX8g
जर्मनी में तीन महीने से फंसे विश्वनाथन आनंद आखिरकर आज लौटेंगे भारत
पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आयेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरूणा ने शनिवार की सुबह पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं। ’’
आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है।
पांच बार के विश्व चैम्पियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा।
जर्मनी में फंसने के बाद आनंद ने कहा था, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।’’
आपको बता दें कि जर्मनी से ही आनंद ने 5 मई को ऑनलाइन चेस नेशंस कप में भाग लिया था। टूर्नामेंट में वे भारत की ओर से खेले थे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम द्वारा शुरु किए गए ऑनलाइन नेशंस कप में भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल हुई थीं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gB1ugy
AB De Villiers Greatest Fielder Of All Time, Says Jonty Rhodes
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gB6SjY
Watch: David Warner Dances To Mahesh Babu's Hit Song With Wife Candice
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TThj8O
As Football Restarts Around Europe, France Questions Decision To End Season Early
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ApFyUZ
Friday, 29 May 2020
"Stone Cold Singh": John Cena's Latest Instagram Post Features Ranveer Singh
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TMSEmj
Coronavirus: Stuck In Germany For Over 3 Months, Viswanathan Anand To Finally Return Home
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TRF54R
क्रिस गेल नहीं, इस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में हरभजन सिंह को होती है मुश्किल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच की पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। गेल अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज का दिन खराब कर सकते हैं।
ऐसा ही वे साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के खिलाफ एक बार ऐसा कर चुके जब उन्होंने महज 66 गेंद में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह अबतक रिकॉर्ड बना हुआ है।
हालांकि भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि उन्हें गेल खिलाफ गेंदबाजी करने में कभी परेशानी नहीं हुई। 'क्रिकइंफो' के 'मंथली क्रिकेट' को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि गेल के खिलाफ उनकी एक अलग ही रणनीति रहती है जिसके कारण उन्हें इस खरतनाक बल्लेबाज सामने कोई खास परेशानी नहीं होती है।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल, डेविड वार्नर और सुरेश में से किसके खिलाफ गेंदबाजी में करने में सबसे अधिक मुश्किल आती है। इसके जवाब में हरभजन ने कहा, ''वार्नर एक ऐसे खिलाड़ी जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं है। वह बैक फुट पर बहुत अच्छा खेलता है। वह आपकी गेंद पर कट मार सकता है। इसके साथ ही आगे बढ़कर शॉट लगा सकता है। अगर मैं गेल के साथ वार्नर की तुलना करूं तो मेरे लिए वार्नर को गेंद करना मुश्किल होगा।''
उन्होंने कहा, ''गेल को अगर आप तेज गेंद फेकेंगे तो वह आप पर छक्का लगा देगा लेकिन धीमी गेंद पर वह क्रिज के अंदर आ जाता है। वह धीमी गेंद पर खुद को सहज महसूस नहीं कर पाता है। मुझे कभी भी गेल के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल नहीं हुई।''
उन्होंने कहा, ''मैंने गेल को पावरप्ले में काफी गेंदबाजी की है। वह स्विप नहीं मार पाते हैं और ना ही वह मिड ऑन पर शॉट लगा पाते हैं।''
वहीं वार्नर को लेकर हरभजन ने कहा, ''वह आपको हर जगह शॉट मार सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उसके हाव भाव को समझे, आप उसकी आंखों में देखें, आप खुद को यह मत दिखाई की आप उससे डरे हुए हैं।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cf9kZZ
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुखिया ने दी इंग्लैंड दौरे की मंजूरी, जुलाई में रवाना हो सकती है टीम
कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के इंग्लैंड दौरे को मंजूरी दे दी है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज जून में खेला जाना था लेकिन अब इसे एक महीने के टाल दिया गया है और अब यह जुलाई में खेला जा सकता है।
वहीं बोर्ड ने इस दौरे से संबंधित सभी तरह की तैयारियों के बारे में एक रिपोर्ट दी है जिसमें सुरक्षा, संक्रमण से दूर रहने के उपाया, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी है। इसके इसमें यह भी कहा गया है कि सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने एक बयान में बताया कि वह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी लेने के बाद ही टीम को दौरे पर भेजेगी।
इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों को प्राइवेट चार्टर प्लेन से भेजा सकता है। इससे पहले बोर्ड सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा इसके बाद उन्हें इस दौरे पर जाने के लिए मंजूरी मिलेगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज इस दौरे के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में वह इंग्लैंड की सरकार के मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
वहीं ब्रिटेन के सन न्यूजपेपर के रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ईसीबी ने सरकार और मंत्रियों के साथ वेस्टइंडीज के दौरे को लेकर विचार विमर्श किया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MbsWDV
Bundesliga: Kai Havertz Fires Bayer Leverkusen Third With Freiburg Winner
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dhMxhp
जेपी ड्यूमिनी ने किया अपने ऑल टाइम IPL प्लेइंग XI का एलान, सिर्फ दो भारतीय को दी जगह
इंडियन प्रीनियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन अभी अधर में लटका हुआ है। इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया। ऐसे में यह बिल्कुल भी निश्चित नहीं है कि इस बड़े टूर्नामेंट का इस साल आयोजन किया जाएगा या नहीं। हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो शायद इस लीग को अक्टूबर में खेले जाने की संभावना बन सकती है।
वहीं बिते 28 मार्च को टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला और फैसले को 10 जून तक के लिए टाल दिया गया। ऐसे में अगर कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन नहीं किया जाता है तो टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा कि किसी सीजन को रद्द किया जाएगा।
हालांकि इन सब चीजों से अलग पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी ड्यूमिनी ने अपनी एक आईपीएल इलेवन की घोषणा की है जिसमें देश विदेश के कुल 11 बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन इस दौरान उन्होंने चार विदेशी और सात भारतीय खिलाड़ी को चुनने के नियम को नहीं माना और सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
ड्यूमिनी ने अपने प्लेइंग इलेवन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस को गेल को अपना पहला ओपनर चुना जबकि दूसरे ओपनर के तौर पर उन्होंने अपने प्लेइंग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी है।
वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को उन्होंने नंबर तीन पर रखा है। रोहित के बाद ड्यूमिनी ने विराट कोहली को नंबर चार पर अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं ड्यूमिनी ने मध्यक्रम में अपनी टीम में हमवतन एबी डिविलियर्स को शामिल किया है। टीम में नंबर 6 और 7 के लिए कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को जगह दी है जबकि ड्यूमिनी ने अपने प्लेइंग इलेवन में धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
इसके अलावा निचले क्रम में गेंदबाजी की भूमिका के लिए उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को चुना है जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने अपनी टीम में इमरान ताहिर और मुथैया मुरलीधरन को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
जेपी डुमिनी का ऑल-टाइम आईपीएल XI:
क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ev7Ige
West Indies Approve "Bio-Secure" Test Tour Of England
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3df5Nw0
बंगाल क्रिकेट संघ ने ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों को दी लार और पसीने का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शुक्रवार को कोविड-19 के बीच स्थानीय क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। सीएबी की मेडिकल समिति ने शुक्रवार को गाइंडलाइंस में खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा और पसीने का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। गाइडलाइंस में छोटे-छोटे समूह में ट्रेनिंग करने की बात कही गई है।
आईसीसी की क्रिकेट समिति ने भी स्वास्थ हितों को ध्यान में रखकर कोविड-19 के बाद खेल के दोबारा शुरू होने पर सलाइवा का उपयोग न करने की सिफारिश की है।
सीएबी ने एक बयान में कहा, "ट्रेनिंग के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं और किन प्रोटोकॉल्स का पालन करना इस पर विस्तार से चर्चा हुई।आईसीसी की गाइडलाइंस को देखा गया। यह फैसला लिया कि क्या करना है या नहीं इसकी सूची तैयार की जाए ताकि चीजों को जल्दी से जल्दी समझा जा सके।"
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने चेन्नई के इन दो खिलाड़ियों को चुना अपना लॉकडाउन पार्टनर
बयान के मुताबिक, "कुछ समय के लिए सलाइवा और पसीने का इस्तेमाल पर रोक लगाई है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए ट्रेनिंग छोटे-छोटे समूहों में शुरू की जा सकती है।"
मेडिकल समिति ने 10 सूत्रिय ड्राफ्ट बनाया है जिस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने की कोरोना के खिलाफ एकजुट होने की अपील, बताया कब शुरू हो क्रिकेट
सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, "हमारी बैठक काफी अच्छी रही और जल्द ही जो फैसले लिए गए हैं हम उनका फॉलोअप करेंगे । इस बीच इस बात पर चर्चा हुई की ऑफिस या किसी भी तरह की गतिविधि शुरू करने के दौरान स्वास्थ, सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन जैसी चीजों का ख्याल रखा जाएगा। पूरी कोशिश की जाएगी की गतिविधियां सुरक्षित तरीके से की जा सकें ताकि वायरस फैलने का जोखिम नहीं हो।"
सीएबी ने आपातकालीन स्थिति के लिए आइसोलेशन रूम बना दिया है ताकि अगर किसी के अंदर वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे इस कमरे में रखा जाए।
बयान में कहा गया है, "संघ की कोशिश जल्द ही ऑफिस खोलने की है लेकिन ट्रेनिंग शुरू करने पर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XFBisA
"Am I Next?": Tennis Phenom Coco Gauff Upset By Unarmed Black Man's Death
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gzTnkz
चार साल के लिए टला पैन पैसेफिक तैराकी चैंपियनशिप, 2022 के बजाय 2026 में होगा आयोजन
कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में हुए बदलावों को देखते हुए 2022 में होने वाली पैन पैसेफिक तैराकी चैंपियनशिप को अब 2026 तक टाल दिया गया है। पैन पैक चार्टर के चार देशों में से एक कनाडा अब भी इसकी मेजबानी करेगा। इन देशों में उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान शामिल हैं।
तोक्यो ओलंपिक खेल 2020 के एक साल के लिये स्थगित होने के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है क्योंकि 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में 27 जुलाई से सात अगस्त के बीच राष्ट्रमंडल खेल होने हैं जबकि विश्व तैराकी महासंघ (फिना) ने जापान के फुकुओका में 2021 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को 2022 तक स्थगित कर दिया है।
तैराकी कनाडा ने बयान में कहा कि इस दौरान तीसरी बड़ी चैंपियनशिप का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होता।
तैराकी कनाडा के अध्यक्ष चेरिल गिब्सन ने कहा, ‘‘हम इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिये तैयार थे लेकिन अगर व्यापक तौर पर देखा जाए तो पैन पैसेफिक चैंपियनशिप को चार साल के लिये स्थगित करने के फैसले से हर किसी को फायदा हो सकता है। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cfkeie
Ben Stokes Says 'Never Said India Lost To England Deliberately', Terms Ex-Pakistan Cricketer's Claims As "Click Bait"
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gBBNfR
कुमार संगाकारा ने बताया भारत के खिलाफ विश्व कप 2011 में मिली हार कारण
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप फाइनल में एंजेलो मैथ्यूज का चोट के कारण बाहर होना उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा था। मेजबान भारत ने तब 28 साल बाद खिताब जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले मैथ्यूज को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये फाइनल से बाहर होना पड़ा था।
भारत के हाथों छह विकेट से हार के बारे में श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैथ्यूज की चोट के कारण उन्हें 6-5 का संयोजन अपनाना पड़ा और यही वजह थी कि उन्हें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना पड़ा। संगकारा ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘‘जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो उस विश्व कप फाइनल में मुझे यही सबसे बड़ी बात नजर आती है। आप कैच छोड़ना और ऐसी बातें कर सकते हैं। लेकिन यह टीम का संयोजन था और हमें महत्वपूर्ण मैच में हमें बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा। ’’
माहेला जयवर्धने के नाबाद 103 रन भी काम नहीं आये और भारत ने गौतम गंभीर के 97 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 91 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल करके खिताब जीता।
संगकारा ने कहा, ‘‘अगर एंजेलो मैथ्यूज फिट होता तो हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इससे परिणाम बदल जाता। मैथ्यूज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरकर हमें जो संतुलन प्रदान करता था वह वास्तव में बोनस की तरह था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमारे पूरे अभियान पर गौर करो तो मैथ्यूज के ओवर और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता हमारे लिये बोनस थी। वह तब युवा खिलाड़ी था और शुरू से ही परिस्थितियों को समझकर खेलता था। वह जानता था कि कैसे गेंदबाजों पर नियंत्रण बनाना है और कब तेजी से रन बनाने हैं। ’’
अश्विन ने उस समय टॉस के दौरान पैदा हुई भ्रम की स्थिति के बारे में भी पूछा। संगकारा ने आखिर में ट़ॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। संगकारा ने कहा, ‘‘मैच के लिये बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। श्रीलंका में ऐसा कभी नहीं हुआ। एक बार ईडन गार्डन्स में ऐसा हुआ था जब मैं पहली स्लिप के फील्डर के साथ भी बात नहीं कर पा रहा था और इसके बाद वानखेड़े में हुआ। मुझे याद है कि मैंने टॉस के लिये कहा था और इसके बाद माही (धोनी) सुनिश्चित नहीं था और उसने पूछा कि क्या तुमने ‘टेल’ कहा और मैंने कहा कि नहीं मैंने ‘हेड’ कहा था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैच रेफरी ने वास्तव में कहा था कि मैंने टॉस जीत लिया है लेकिन माही ने कहा कि ऐसा नहीं है। वहां थोड़ा भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी और माही ने कहा कि टॉस फिर से कर लेते हैं और फिर से ‘हेड’ ही आया। मैं नहीं कह सकता कि यह किस्मत थी कि मैं टॉस जीत गया। मुझे लगता है कि अगर भारत टॉस जीतता तो वह पहले बल्लेबाजी कर सकता था। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XJBgjD
कुमार संगाकारा ने बताया वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में धोनी ने इस वजह से दोबारा करवाया था टॉस
28 साल का सूखा खत्म कर भारत ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के लिए विजयी छक्का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में एक नहीं बल्कि दो बार टॉस हुआ था? जी हां, श्रीलंका के कप्तान कुमरा संगाकारा ने हाल ही में बताया कि वर्ल्ड कप 2011 में दर्शकों के शोर की वजह से धोनी ने दो बार टॉस करवाया था।
भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कुमार संगाकार ने कहा "मैदान पर काफी दर्शक थे। श्रीलंका में ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसा मैंने ईडन गार्डन के मैदान पर देखा जहां मैं पहली स्लिप से बात तक नहीं कर पा रहा ता और फिर वानखेड़े में ही ऐसा ही देखा। मुझे याद है कि टॉस के समय माही को यकीन नहीं था और उन्होंने कहा था कि तुमने टेल कहा है और तब मैंने कहा नहीं मैंने हेड कहा है।"
उन्होंने आगे कहा "मैच रैफरी ने कहा कि मैंने टॉस जीता है, लेकिन माही ने कहा कि नहीं इसने नहीं जीता। उस समय थोड़ी कंफ्यूजन हो गई थी और माही ने फिर कहा कि टॉस दोबारा करते हैं।"
ये भी पढ़ें - क्रिकेट के मैदान पर जब हरभजन ने धोनी को देनी चाही सलाह तो मिला था उन्हें ऐसा जवाब
टॉस दोबारा हुआ और एक बार फिर सिक्का श्रीलंका की झोली में गिरा, लेकिन कुमार संगाकारा का कहना है कि अगर भारत टॉस जीतता तो वह भी बल्लेबाजी करने का निर्णय लेता। संगाकारा ने कहा “मुझे यकीन नहीं है कि यह किस्मत थी कि मैं जीत गया। मेरा मानना है कि अगर मैं हार गया होता तो भारत शायद बल्लेबाजी करता।"
भारत के हाथों मिली हार के बाद भी संगाकारा मुस्कुराते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा कि उस मुस्कुराहट के पीछे काफी दुख छिपा था। संगाकारा ने कहा हम हारें या जीतें, हमारे पास यह संतुलन है कि जीत या हार कैसे लिया जाए। मुस्कुराहट निराशा की दुख की एक बड़ी मात्रा को छुपाती है 1996 से श्रीलंका की 20 मिलियन आबादी इसका इंतजार कर रही थी। हमारे पास 2011 में मौका था, 2007 में मौका था, फिर टी20 2009 और 2012 में भी मौका था।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XdkSZn
क्रिकेट के मैदान पर जब हरभजन ने धोनी को देनी चाही सलाह तो मिला था उन्हें ऐसा जवाब
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट के मैदान पर 'कैप्टन कूल' का तमगा मिला है। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप, वनडे इंटरनेशनल विश्व कप और चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी को तीन बार खिताबी जीत दिला चुके हैं। सीएसके के लिए खेलने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में मैदान पर धोनी के शांत स्वभाव के बारे में मजेदार किस्सा बताया।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने माना, जोखिम भरा हो सकता है टी-20 विश्व कप का आयोजन
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मंथली क्रिकेट के साथ बात करते हुए हरभजन ने कहा, ''धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो आपको मैदान पर आदेश नहीं देता है। वह आपको कुछ नहीं बताएगा कि आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं। वह चाहता है कि आप वहीं करें जो आपको आता है और जो आप कर सकते हैं। आप वहीं गेंद डालों जो आप कर करने में सक्षम हो बेशक उसपर छक्का क्यों ना पड़ जाए।''
उन्होंने कहा, ''हां कई बार विकेट के पीछे से उन्होंने मुझे ओवर बदलने के लिए कहा है लेकिन कभी यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और किस तरह करना है।''
इसके साथ ही हरभजन ने आईपीएल मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर के साथ के हुए एक वाकये को भी याद कर बताया कि मैंने शार्दुल के गेंदबाजी में बदलाव के लिए जब धोनी को सलाह दी थी तो उन्होंने क्या कहा था।
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब
हरभजन ने कहा, ''पुणे में एक मैच खेला जा रहा था जिसमें शार्दुल के ओवर में काफी रन पड़ रहे थे। पहली दो गेंद पर विरोधी टीम ने 10 रन जुटा लिए थे। तभी मैं धोनी के पास गया और उनसे कहा कि शार्दुल को गेंदबाजी में और फील्डिंग में बदलाव के लिए क्यों नहीं कर रहे जब रन नहीं रुक रहा है तो।''
इस पर हरभजन को जवाब देते हुए धोनी ने कहा, ''भज्जु पा, अगर मैं उससे अभी कुछ बोलुंगा तो वह कनफ्यूज हो जाएगा, रन पड़ने दो। जब शार्दुल को लगेगा कि अब कोई विकल्प नहीं बचा है तब मैं उसे बताउंगा कि उसे क्या करना चाहिए।''
हरभजन ने बताया कि धोनी को पता था कि हम प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। ऐसे में धोनी आपको तब तक कुछ नहीं बताएगा जब तक आपको खुद एहसास नहीं हो जाए कि आप कहां गलती कर रहे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3euhRtt
World Junior Championships Rescheduled To January Next Year: Badminton's Governing Body
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XDioTj
Harbhajan Singh Applauds Virender Sehwag's Gesture For Migrant Labourers
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BgoaTr
Istanbul Hopes To Host New, 'Historic' Champions League Final
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zwU1yI
रूसी प्रीमियर लीग के दौरान दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति
रूसी अधिकारियों ने कहा कह अगले महीने जब देश की प्रीमियर लीग के निलंबित सत्र की बहाली होगी तो कम संख्या में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। रूसी फुटबॉल संघ ने इस महीने के शुरू में कहा था कि देश की प्रीमियर लीग का सत्र 21 जून से खाली स्टेडियमों में फिर से शुरू किया जा सकता है।
लेकिन गुरुवार को संघ ने कहा कि उसने देश के स्वास्थ्य विभाग से एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है। उसने कहा कि शुरू में इतने दर्शकों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी जिससे स्टेडियम की दस प्रतिशत सीटें भर सकें।
संघ ने कहा, ‘‘अगर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाते हैं तो यह प्रशंसकों की सुरक्षित संख्या होगी। ’’
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए बहुत सारे फुटबॉल लीग बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच कराने के विकल्प को अपना रहे हैं।
इसमें मुख्य तौर पर जर्मनी में खेली जा रही बुंदेशलिगा लीग प्रमुख है। बुंदेशालिगा की शुरुआत लगभग दो सप्ताह पहले हुई थी। इस लीग के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
वहीं स्पेन की फुटबॉल लीग ला लिगा में भी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं होगी जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजको ने भी वायरस के संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए ऐसा ही फैसला लिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dgQYt4
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने माना, जोखिम भरा हो सकता है टी-20 विश्व कप का आयोजन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित बना हुआ है जिससे उनकी संस्था को राजस्व का काफी नुकसान हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने माना कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जोखिम भी जुड़े हैं।
राबर्ट्स ने कहा, ‘‘हम सभी आशान्वित रहे हैं कि अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन किया जा सकता है लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसी संभावना से जोखिम भी जुड़े हैं। ’’
यह भी पढ़ें- आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला 10 जून तक टाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस प्रतियोगिता पर फैसला दस जून तक टाल दिया है। उसने कहा कि उसे आपात योजनाओं पर काम करने के लिये कुछ और समय चाहिए। राबर्ट्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किये जाने की संभावना है। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिलता है।
टी20 विश्व कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। ’’
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2015 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि उनके फैन्स ने की थी धवन की स्लेजिंग
राबर्ट्स ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमें इस सत्र में मैचों के आयोजन के लिये जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे जिसमें एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत आएगी। ’’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हालांकि भारत के खिलाफ तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के प्रति अधिक आशान्वित हैं। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार भारत के खिलाफ सीरीज चार स्थानों ब्रिस्बेन, एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेली जाएगी लेकिन राबर्टस ने कहा कि इसक कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिये खुली रहेंगी। यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े। अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gxzLNL
पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, सोशल मीडिया छोड़ने का किया एलान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया। हैकरों ने वकार के ट्विटर अंकाउट से कुछ ऐसे चीजों को लाइक किया जो कि काफी अश्लील था। इस बात से दुखी होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी निराशा जाहिर की है।
वकार यूनुस ने कहा, ''आज जब मैं सो कर उठा तो देखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उससे कुछ अश्लील वीडियो और फोटो को लाइक किया गया है। यह जिसने भी किया है काफी शर्मनाक है।''
यह भी पढ़ें- पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात
उन्होंने कहा, ''इस हरकत से मैं और मेरे परिवार वाले काफी आहत हैं। मुझे अपने परिवार की फिकर है और मेरे लिए उनसे बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए मैं अब सोशल मीडिया छोड़ने का एलान करता हूं।''
इस वीडियो में वकार ने कहा कि यह पहली दफा नहीं हुआ कि किसी ने मेरा ट्विटर हैक किया है। इससे पहले भी एक दो बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है लेकिन मुझे लगता है कि यह इंसान अब अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा।
— Waqar Younis (@waqyounis99) May 29, 2020
उन्होंने कहा, ''मेरे द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने से अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन मैं ऐसे में माहौल में अब इस जगह नहीं रह सकता हूं। मैं समझता कि यह एक ऐसी जगह जहां लोग अपने विचार को रख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।''
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब
आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि किसी क्रिकेट खिलाड़ी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटशन का भी सोशल मीडिया हैक कर लिया गया था।
सोशल मीडिया पर हैकर नामचीन व्यक्ति के अकाउंट को हैक कर उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ या फिर उनके अकाउंट पर कुछ अश्लील समाग्री डालकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।
यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और साथ ही लोगों को इससे बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय और प्राइवेसी को अपनाना चाहिए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3c9ISB7
Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy
Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...