कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है जिसकी वजह से सभी लोग घरों में कैद है। इस वायरस ने खेल गतिविधियों पर भी ब्रैक लगा दिया है। इस मुश्किल घड़ी में गोल्फ की दुनिया के शानदार खिलाड़ी टाइगर वुड्स, फिल मिकेलसन, टॉम ब्राडी और पेटोन मेनिंग एक चैरिटी मैच के आयोजन की योजना बना रहे है। इस चैरिटी मैच का आयोजन फ्लोरिडा में दर्शकों की अनुपस्थिति में किया जाएगा। हालांकि इसका सीधा प्रसारण टीवी पर किया जाएगा।
इस मैच से प्राप्त कमाई को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया जाएगा। टर्नर स्पोर्ट्स ने कहा कि यह मैच 23 से 25 मई के सप्तांहात पर हो सकता है। बता दें COVD-19 के कारण पीजीए टूर 12 मार्च से ही बंद है । अब जून में इस के टूर्नामेंट शुरू होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर रोक लगी है जिसके कारण खेल जगत को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इस स्थिति में आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए विभिन्न क्लब और बोर्डों ने अपने खिलाड़ी और स्टाफ के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cGPGqi
No comments:
Post a Comment