तेहरान| ईरान के चार फुटबाल क्लबों ने ईरान फुटबाल लीग संगठन को एक पत्र लिखकर अपील करते हुए कहा है कि कोरोनोनावायरस से व्याप्त स्थिति में मौजूदा सीजन को रद्द किया जाए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रैक्टर, मशीन साजी, गोल गोहार और नासाजी ईरान पेशेवर लीग (आईपीएल) को जारी रखना नहीं चाहते हैं। बाकी अन्य टीमें लीग को जारी रखने का विचार कर रही हैं। लीग के मुखिया सोहेल मेहदी ने कहा है कि वह जल्द ही इस बात पर फैसला लेंगे कि लीग को जारी रखा जाए या नहीं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yLqv7s
No comments:
Post a Comment