कोरोना वायरस के कारण महिला पीजीए चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। अब यह अक्टूबर में आयोजित होगा। अमेरिका स्थित एलपीजीए टूर ने बुधवार को ये घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, एलपीजीए टूर की योजना अपने 2020 गोल्फ सत्र को जुलाई के मध्य में दोबारा शुरू करने की है।
महिला गोल्फ के पांच मेजर टूर्नामेंटों में से एक महिला पीजीए चैंपियनशिप पेनसिलवेनिया के अरोनिमिंक गोल्फ क्लब में जून के अंत में होगी थी लेकिन अब यह आठ से 11 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इससे पहले मिशिगन, अरकांसास और ओहियो में जून और जुलाई की शुरुआत में होने वाली प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
(with PTI inputs)
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KLT1sh
No comments:
Post a Comment