Reality Of Sports: कोरोना के चलते महिला पीजीए चैंपियनशिप स्थगित, अब अक्टूबर में होगा आयोजन

Wednesday 29 April 2020

कोरोना के चलते महिला पीजीए चैंपियनशिप स्थगित, अब अक्टूबर में होगा आयोजन

कोरोना के चलते महिला पीजीए चैंपियनशिप स्थगित, अब अक्टूबर में होगा आयोजन Image Source : GETTY

कोरोना वायरस के कारण महिला पीजीए चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। अब यह अक्टूबर में आयोजित होगा। अमेरिका स्थित एलपीजीए टूर ने बुधवार को ये घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, एलपीजीए टूर की योजना अपने 2020 गोल्फ सत्र को जुलाई के मध्य में दोबारा शुरू करने की है।

महिला गोल्फ के पांच मेजर टूर्नामेंटों में से एक महिला पीजीए चैंपियनशिप पेनसिलवेनिया के अरोनिमिंक गोल्फ क्लब में जून के अंत में होगी थी लेकिन अब यह आठ से 11 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इससे पहले मिशिगन, अरकांसास और ओहियो में जून और जुलाई की शुरुआत में होने वाली प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर दिया गया है। 

(with PTI inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KLT1sh

No comments:

Post a Comment

SRH ने जीत के साथ तोड़ा टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, हेड-अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए इस मुक...