Reality Of Sports: दर्शकों के बिना खेलों की वापसी चाहते हैं न्यूयार्क के गर्वनर एंड्रयू कुमो

Sunday, 26 April 2020

दर्शकों के बिना खेलों की वापसी चाहते हैं न्यूयार्क के गर्वनर एंड्रयू कुमो

Baseball Ground  Image Source : GEETY

न्यूयार्क के गवर्नर ने कई खेल टीमों के मालिकों से बात करके दर्शकों के बिना कुछ प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं की वापसी की संभावना को बढ़ा दिया है। गवर्नर एंड्रयू कुमो ने कहा कि उन्होंने कई टीमों के मालिकों से बात की है लेकिन उन्होंने इनका नाम नहीं बताया। 

न्यूयार्क की टीमों में हालांकि यांकीज बेसबॉल टीम के अलावा फुटबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल क्लब भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ टीमें खाली स्टेडियमों में खेलने के लिये तैयार हो सकती है। 

कुमो ने कोरोना वायरस को लेकर अपने प्रांत की दैनिक जानकारी देते हुए यह बात कही। न्यूयार्क इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी प्रांत है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम खेलों की वापसी चाहते हैं, यह ऐसी गतिविधि है जिसे लोग टीवी पर देख सकते हैं।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KCaVOb

No comments:

Post a Comment

टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी 3 महीने के लिए बाहर

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम की स्टार बल्लेबाज चोट के कारण 3 महीने के लिए मैदान से दूर हो गई है। from India TV ...