Reality Of Sports: क्या घरेलू क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के पस है ठोस वैकल्पिक योजना? सबा करीम ने दिया जवाब

Monday, 27 April 2020

क्या घरेलू क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के पस है ठोस वैकल्पिक योजना? सबा करीम ने दिया जवाब

Does BCCI have a solid alternative plan for domestic cricket? Saba Karim replied Image Source : BCCI

कोरोनावायरस की वजह से इस समय पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी की वजह से स्थगित हुए क्रिकेट के टूर्नामेंट को आईसीसी ने तो बाद में करवाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारत के घरेलू सत्र पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगस्त से शुरू होने वाले 2020-21 के घरेलू सत्र के लिये कोई ठोस वैकल्पिक योजना तैयार नहीं की है लेकिन बोर्ड के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद अधिक से अधिक मैचों का आयोजन करना उनकी प्राथमिकता होगी। 

करीम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस तरह की कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। अगस्त आने में अभी समय है। हम महीने दर महीने आकलन कर रहे हैं।’’ 

पिछला सत्र (2019-20) दलीप ट्रॉफी के साथ अगस्त में शुरू हुआ और पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के साथ उसका समापन हुआ था। सत्र का आखिरी टूर्नामेंट हालांकि ईरानी कप था जो रणजी फाइनल के चार दिन बाद शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें - संन्यास के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर को आईसीसी ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और इसका आयोजन सितंबर में होने की संभावना है। तब घरेलू सत्र भी चल रहा होता है। अभी तक आईपीएल के दौरान भारत में किसी तरह की अन्य क्रिकेट गतिविधियां नहीं चलती हैं। 

आईपीएल और घरेलू सत्र की तिथियों में संभावित टकराव के बारे में पूछे जाने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अभी इस पर बात करना मुश्किल है। यह इस पर निर्भर करता है कि हम इस स्थिति से कितनी जल्दी पार पाते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अभी सुरक्षित रहना अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जाएगी। इसलिए हम सकारात्मक हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होना लग रहा है मुश्किल : बीसीसीआई अधिकारी

करीम ने कहा,‘‘हम परिस्थितियों के हिसाब से अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। जहां भी मौका मिलेगा हम अधिक से अधिक मैचों के आयोजन की कोशिश करेंगे।’’ 

पिछले साल बीसीसीआई ने पुरुष और महिला वर्ग में आयु वर्ग से सीनियर स्तर तक के कुल 2035 मैचों का आयोजन किया। इनमें से 470 मैच पुरुष सीनियर वर्ग के थे। घरेलू क्रिकेट में 2018 में नयी टीमें जोड़ी गयी थी और इसलिए मैचों की संख्या भी बढ़ गयी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W142Lz

No comments:

Post a Comment

Shubman Gill Ends Sunil Gavaskar's Dominance With 430 Runs In 2nd Test

Shubman Gill scored over 400 runs in the two innings of the Edbgaston Test. from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSpor...