न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टिम साउदी और टॉम लाथम को टेस्ट क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एनजेडसी अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाने वाले डेवॉन कॉन्वे और महिला क्रिकेटर केटी गुर्रे को डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार इस अवॉर्ड की घोषणा ऑनलाइन की गई।
साउदी पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 22 की औसत से कुल 41 विकेट लिए थे। साउदी के इस दमदार प्रदर्शन के लिए विन्सर कप के सम्मान से नवाजा गया है। साउदी को तीसरी बार यह अवॉर्ड मिला है।
साउदी को यह ऑनलाइन अवॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गैरी स्टीड ने दिया। इस अवॉर्ड के बाद उन्होंने कहा, '' मेरे यह एक सम्मान की बात है। ''
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट के नियमों में छेड़छाड़ होती है तो इसका नाम बदल देना चाहिए - बेन स्टोक्स
उन्होंने कहा, ''पिछले सीजन में हमने अपने घर में जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला वह शानदार था। सबसे पहले हमने इंग्लैंड को हराया और फिर उसके बाद मजबूत भारतीय टीम को मात दी। यह दोनों ही जीत काफी संतोषजनक था।''
वहीं साउदी के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लाथम को टेस्ट क्रिकेट शानदार बल्लेबाजी के लिए रीपाथ कप दिया गया। लाथन ने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में 875 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ वह शतक भी शामिल है जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम मैच बचाने में कामयाब रही थी। लाथम को यह पहला रीपाथ कप मिला है।
यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के इस पूर्व कोच को मिली अमेरिका क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी
लाथम को मिले इस सम्मान पर टीम के कोच ने कहा, ''पिछले सीजन में हमने दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया था और लाथम ने उसका शानदार तरीके से सामना किया और टीम के लिए लगातार रन बनाए।''
वहीं वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के बल्लेबाज कॉन्वे को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया है जबकि महिला क्रिकेट में यह सम्मान केटी गुर्रे को मिला।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर इयान स्मिथ को क्रिकेट में दिए हए उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें बर्ट सुटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Yg4Q23
No comments:
Post a Comment