Reality Of Sports: फ्रांस की जगह चैंपियन्स लीग के मैच विदेशों में खेल सकता है पीएसजी

Tuesday, 28 April 2020

फ्रांस की जगह चैंपियन्स लीग के मैच विदेशों में खेल सकता है पीएसजी

Football Image Source : GETTY IMAGES

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर फ्रांस के कोरोना वायरस को लेकर नये दिशानिर्देशों के कारण उनकी टीम चैंपियन्स लीग के मैच स्वदेश में नहीं खेल पाती है तो वह इन मैचों को विदेश में खेलने के लिये तैयार है। 

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एडवार्ड फिलिप ने कहा था कि सितंबर तक पेशेवर फुटबॉल की शुरुआत नहीं हो सकती जिसके बाद पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खलीफी ने यह घोषणा की। सरकार के नये दिशानिर्देशों के बाद लीग 1 सत्र के भी रद्द होने की संभावना बन गयी है। 

अल खलीफी ने बयान में कहा, ‘‘हम फ्रांस सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघ) के साथ करार को देखते हुए हम कहीं भी और किसी भी समय चैंपियन्स लीग में खेलने के लिये तैयार हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर फ्रांस में खेलना संभव नहीं है तो अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये पूरी तरह स्वस्थ्य सुरक्षा की सुविधा मुहैया करने के बाद हम विदेशों में अपने मैच खेलेंगे।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VNggsr

No comments:

Post a Comment

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़ रुपये

IND-W vs SA-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन...