स्टार इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने टीम के साथी खिलाड़ी जोस बटलर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये विकेट कीपर बल्लेबाज़ इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में से एक है। स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स पॉडकास्ट के एपिसोड 5 में टीम के स्पिन सलाहकार और न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ बातचीत के दौरान ये बात कही।
स्टोक्स ने कहा, "मेरे लिए जोस बटलर इस समय दुनिया के सबसे बहुमुखी और सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। तुम्हें पता है कि वह तुम्हें ध्वस्त कर सकता है। वह आपको मैदान कहीं भी हिट कर सकता है। वह विश्व कप फाइनल में भी उस तरह की पारी खेल सकता है। वनडे खिलाड़ी के तौर पर उसका कौशल विपक्षी कप्तान या गेंदबाज के लिए एक बुरे सपने की तरह है।"
मेजबान इंग्लैंड ने 2019 में बाउंड्री नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। जीत के लिए 242 रनों का पीछा करते हुए स्टोक्स ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत मेजबान टीम मैच को सुपर ओवर तक ले गई। इसके बाद सुपर ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और आखिर में खिताब इंग्लैंड की झोली में गया। इस सुपर ओवर में बटलर और स्टोक्स ने कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में बिना कोई विकेट खोए 15 रन बटोरे थे।
स्टोक्स ने बटलर की फिटनेस की सराहना करते हुए कहा, "जब आप जोस जैसे व्यक्ति को अपनी फिटनेस पर 45 मिनट से एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए देखते हो तो मुझे भी लगता है कि मैं भी बहुत कुछ कर सकता हूं।" बता दें, बेन स्टोक्स और जोस बटलर आईपीएल में एक ही टीम रॉजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YgEoFy
No comments:
Post a Comment