Reality Of Sports: क्रिस वोक्स को अब हो रहा है आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का पछतावा

Thursday, 23 April 2020

क्रिस वोक्स को अब हो रहा है आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का पछतावा

Chris Woakes Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिये इस साल आईपीएल से नाम वापिस लिया लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है। 

वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापिस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिये तरोताजा रहना चाहते हैं। 

उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मुझे नाम वापिस लेना ही नहीं चाहिये था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है । उस फैसले की यह भी वजह थी ।’’ 

यह भी पढ़ें- शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में ये क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था। परिवार से बढकर कुछ नहीं ।’’ 

वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप में अपना कैरियर खत्म नहीं मानते। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नहीं मानता कि मेरा टी20 कैरियर खत्म हो चुका हूं । मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं ।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VPHrSf

No comments:

Post a Comment

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए सिर्फ 15 गेंदो...