भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर के निधन पर पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब में गया है। वहीं खेल जगत की छोटी- बड़ी हस्तियां भी उनके निधन के बाद गमगीन है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया।
सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ''ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर मैं आहत हूं। मैं उनकी फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं वह एक बेहतरीन इंसान थे मैं जब भी उनसे मिलता था एक अलग एहसास होता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनकी पत्नी नीतू जी, बेटे रणबीर और पूरे कपूर परिवार को मेरी सांत्वना है।''
Very very sad to hear about the passing away of Rishi ji. I grew up watching his movies and he was always very gracious when we met over the years. May his soul Rest in Peace.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 30, 2020
My heartfelt condolences to Neetu ji, Ranbir and the whole Kapoor family. 🙏 pic.twitter.com/MItdmmSnVz
सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ऋषि कपूर के निधन पर अपना शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''यह सच नहीं हो सकता विश्वास नहीं हो रहा है। कल इरफान खान और आज ऋषि जी, इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है कि एक और महान कलाकार हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के साथ मेरी सांत्वना है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।''
This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace 😟💔
— Virat Kohli (@imVkohli) April 30, 2020
ऋषि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कैंसर था और वह विदेश में इसका इलाज करा रहे थे। वे हाल ही में भारत वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद एचएन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनका निधन हो गया।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yUAiIw
No comments:
Post a Comment