Reality Of Sports: शोएब अख्तर का है मानना, वीरेंद्र सहवाग से बेहतर थे इमरान नजीर

Wednesday 29 April 2020

शोएब अख्तर का है मानना, वीरेंद्र सहवाग से बेहतर थे इमरान नजीर

Virender Sehwag and Imran Nazir Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वीरेंद्र सहवाग के दौर में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर इस आक्रामक भारतीय से ज्यादा प्रतिभाशाली थे लेकिन ज्यादा समझदार नहीं थे और साथ ही उन्हें देश के क्रिकेट प्रशासन से भी सहयोग नहीं मिला। अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की। 

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इमरान नजीर उतने समझदार थे जितने सहवाग। मुझे नहीं लगता कि सहवाग में इतनी प्रतिभा थी, जितनी नजीर में थी। प्रतिभा के मामले में कोई तुलना नहीं हो सकती। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसने भारत के खिलाफ एक अभ्यास मैच में आक्रामक शतक लगाया था तो मैंने इमरान नजीर को लगातार खिलाने की बात कही लेकिन प्रशासन ने बात नहीं सुनी। ’’ 

नजीर ने पाकिस्तान के लिये केवल आठ टेस्ट मैच खेले और उनमें 427 रन बनाये जबकि 79 वनडे में उन्होंने देश के लिये 1895 रन जोड़े। वहीं सहवाग ने भारत के लिये 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें-  क्या आईपीएल पर निर्भर करती है धोनी की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी? आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास जो खिलाड़ी थे, उनकी उन्होंने ठीक से कद्र नहीं की। 

अख्तर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाये। हमारे पास इमरान नजीर के रूप से वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हो सकता था। वह सभी शॉट बेहतरीन तरीके से खेलता था जबकि एक अच्छा फील्डर भी था। हम उसका अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। ’’ 

उन्होंने कहा कि नजीर के करियर में पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी इमरान नजीर अच्छा खेलता, तो यह जावेद मियांदाद की वजह से होता। जब भी वह खराब शॉट खेलता तो जावेद भाई उसे संदेश भेजते। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YhGiW7

No comments:

Post a Comment

LSG Owner Sanjiv Goenka's On-Camera Outburst At KL Rahul: Just Emotion Or Reflection Of Broader Toxic Culture?

Sanjiv Goenka Gets Angry On KL Rahul: Lucknow Super Giants owner Sanjiv Goenka had a fiery conversation with skipper KL Rahul following thei...