Reality Of Sports: Birthday Special : ये अद्भुत रिकॉर्ड रोहित शर्मा को बनाते हैं वनडे क्रिकेट का बादशाह

Wednesday, 29 April 2020

Birthday Special : ये अद्भुत रिकॉर्ड रोहित शर्मा को बनाते हैं वनडे क्रिकेट का बादशाह

Birthday Special : ये अद्भुत रिकॉर्ड रोहित शर्मा को बनाते हैं वनडे क्रिकेट का बादशाह Image Source : GETTY IMAGES

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा गुरूवार (30 अप्रैल, 2020) को 33 साल के हो गए। रोहित ने अपने 13 साल के लंबे क्रिकेट करियर में फैंस को कई यादगार क्षण दिए हैं, खासकर नीली जर्सी में। फिर चाहे वो भारत के लिए वनडे में में तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा हो या फिर 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि। रोहित के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना भविष्य में किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर.....

  • रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। रोहित के बल्ले से पहला दोहरा शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में निकला था जिसमें उन्होंने 209 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके एक साल बाद ही रोहित ने ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक लगाते हुए 264 रन बनाए। सासल 2017 में रोहित ने तीसरी बार 200 के आंकड़े को पार किया और ये दोहरा शतक भी श्रीलंका के खिलाफ आया। 
  • रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में आठ बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कारनामा किया है। इस मामलें में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे जबकि भारत के ही सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने 6 बार जबकि सचिन ने 5 बार वनडे में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
  • रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 29 शतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका प्रति पारी औसत 139.28 का रहा है जो शतक लगाने के बाद किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक औसत है। रोहित के बाद सर विवियन रिचर्ड्स (135.09), डेविड वार्नर (134.78) और साथी खिलाड़ी एमएस धोनी (129.70) का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday: 33 साल के हुए 'हिट मैन' रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में तीन बार लगा चुके हैं दोहरा शतक

  • रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। रोहित ने अपनी इस करिश्माई पारी में  173 गेंदें खेलते हुए 264 रन का स्कोर बनाया था जिसमें 33 चौके और नौ छक्के शामिल थे। इस  पारी के दौरान उनका स्ट्राईक रेट 152.60 का था।
  • रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 लगाने का भी रिकॉर्ड है जो उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में बनाया था। इससे पहले ये उपलब्धि श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम दर्ज थी। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे।
  • वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें भी भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रुप से पहले नंबर पर हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक लगाए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम भी इतने ही शतक दर्ज हैं।


from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KNjmGA

No comments:

Post a Comment

Shubman Gill Ends Sunil Gavaskar's Dominance With 430 Runs In 2nd Test

Shubman Gill scored over 400 runs in the two innings of the Edbgaston Test. from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSpor...