Reality Of Sports: Coronavirus : बेल्जियम फुटबॉल लीग का सुझाव, क्लब ब्रूजे को विजेता घोषित कर खत्म करें मौजूदा सत्र

Thursday, 2 April 2020

Coronavirus : बेल्जियम फुटबॉल लीग का सुझाव, क्लब ब्रूजे को विजेता घोषित कर खत्म करें मौजूदा सत्र

Coronavirus: Belgiam Football League suggested, finish the current season by declaring Club Bruje the winner Image Source : TWITTER

पेरिस। दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बेल्जियम फुटबॉल लीग ने सुझाव दिया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सत्र जल्दी खत्म कर दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने विजेता का फैसला करने को भी कहा है। बेल्जियम फुटबॉल लीग ने कहा है कि वर्तमान अंकतालिका को अंतिम माना जाए और जो टीम टॉप पर है उसे विजेता घोषित कर दिया जाए। अगर बेल्जियम फुटबॉल लीग के इस सुझाव पर अमल होता है तो  इस तरह का कदम उठाने वाली यह पहली यूरोपीय लीग होगी।

इस फैसले पर मुहर 15 अप्रैल को आमसभा में लगाई जायेगी। इसके मायने है कि क्लब ब्रूजे चैम्पियन होगा जिसके दूसरे स्थान पर काबिज जेंट से 15 अंक अधिक हैं।

बेल्जियम में कोरोना वायरस के 15348 मामले सामने आये हैं और एक हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहां भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रभावी है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UFH7pH

No comments:

Post a Comment

'Chak De India' गाने पर अस्पताल में नाचते दिखे विनोद कांबली, स्टाफ के साथ खूब लचकाई कमर

Vinod Kambli: विनोद कांबली काफी समय से बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब सही इलाज मिलने का असर उनकी...