Reality Of Sports: ग्रीजमैन को बाहर करके नेमार को वापस ला सकती है बार्सिलोना : रिपोर्ट

Thursday, 2 April 2020

ग्रीजमैन को बाहर करके नेमार को वापस ला सकती है बार्सिलोना : रिपोर्ट

Barcelona can bring Neymar back by excluding Grizman: report  Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना अपने स्टार खिलाड़ी एंटोनियो ग्रीजमैन से अलग हो सकता है। बार्सिलोना ग्रीजमैन से अलग होकर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार को अपनी टीम में वापस ला सकता है। स्काई रिपोर्ट के अनुसार, नेमार ने 2018 में पीएसजी का दामन थामा था और बार्सिलोना तब से ही नेमार को अपने साथ जोड़ने के लिए बेचैन है।

ईएसएपीएनएफसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसएजी में नेमार की कीमत 150 मीलियन है जबकि बार्सिलोना में ग्रीजमैन की कीमत 100 मीलियन है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बार्सिलोना की टीम ग्रीजमैन को बेचना चाहती है। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ग्रीजमैन स्पेन में अपने पहले सीजन में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Jxl4Lu

No comments:

Post a Comment

इंग्लिश खिलाड़ियों ने नूसा ट्रिप पर जमकर पी शराब? ECB ने शुरू की जांच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी नूसा ट्रिप को लेकर जांच के घेरे में ...