Reality Of Sports: Coronavirus : बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर साथी अंपायरों और स्कोररों के लिये जुटा रहे हैं धन

Thursday, 2 April 2020

Coronavirus : बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर साथी अंपायरों और स्कोररों के लिये जुटा रहे हैं धन

Coronavirus: Former BCCI umpire Ganesh Iyer is raising money for fellow umpires and scorers Image Source : TWITTER

मुंबई। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट मैच नहीं होने से पूरी तरह से क्रिकेट पर निर्भर कई स्थानीय अंपायरों और स्कोररों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य और बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर की अगुवाई में अंपायरों का एक समूह उनके लिये उम्मीद की किरण लेकर आया है। 

अंपायरों के इस समूह ने विशेषकर उन अंपायरों और स्कोररों के लिये एक कोष तैयार किया है जो अपनी आजीविका के लिये पूरी तरह से स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं। 

अय्यर ने पीटीआई से कहा,‘‘हम, अंपायरों ने आजीविका के लिये क्रिकेट पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों की मदद के लिये एक ग्रुप बनाया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने सदस्यों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। हमने उन स्कोररों और अंपायरों की भी पहचान की है जो आजीविका के लिये स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।’’

अय्यर ने कहा,‘‘अभी तक हम 2.5 लाख रुपये जुटाने में सफल रहे हैं और धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपये की धनराशि दी गयी। अगली किश्त अगले सात-दस दिन में दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि कुछ अंपायर और स्कोररों के बच्चे अच्छी नौकरी करते हैं और उन्होंने धनराशि लेने से इन्कार कर दिया और पहले जरूरतमंदों की मदद करने को कहा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3427E3w

No comments:

Post a Comment

इंग्लिश खिलाड़ियों ने नूसा ट्रिप पर जमकर पी शराब? ECB ने शुरू की जांच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी नूसा ट्रिप को लेकर जांच के घेरे में ...