Reality Of Sports: टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई

Thursday, 2 April 2020

टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई

The postponement of Tokyo Olympics upset financial condition of sports federations  Image Source : GETTY IMAGES

लुसाने। कोरोना के कहर के कराण  अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है। इस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित और खेल गतिविधियां ठप्प हो चुकी है। कई ऐसे खेल हैं जो ओलंपिक का हिस्सा हैं और अपनी कमाई के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से हर चार साल में मिलने वाली धनराशि पर निर्भर हैं। 

एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक है। मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन कई की नौकरियां खतरे में हैं। ’’ 

टोक्यो ओलंपिक में 28 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को उपस्थित होना था और उन्हें आईओसी से पर्याप्त धनराशि मिलनी थी। लेकिन खेलों के 2021 तक स्थगित होने से उन्हें अभी यह धनराशि नहीं मिल पाएगी। 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक ग्रीष्म खेलों के संघ के महासंघ (एएसओआईएफ) के महासचिव एंड्रयू रेयान ने कहा,‘‘हमारे कई अंतरराष्ट्रीय महासंघ हैं जिनके पास पर्याप्त धनराशि जमा है लेकिन अन्य महासंघ अलग तरह के व्यावसायिक ढांचे पर चलते हैं। उनकी आय का स्रोत प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं हैं जो कि निलंबित हैं। अगर उनके पास पर्याप्त धनराशि जमा नहीं होगी तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।’’

अंतरराष्ट्रीय महासंघों में धन वितरण के लिये एएसओआईएफ ही जिम्मेदार होता है। टोक्यो खेलों में शामिल किये गये कराटे, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, क्लाइंबिंग तथा बेसबाल-सॉफ्टबाल यह धनराशि पाने के पात्र नहीं हैं। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39wzCFD

No comments:

Post a Comment

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...