चेल्टनहम। लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपनी तरह से योगदान दे रहा है और ब्रिटेन के एक एक पूर्व खिलाड़ी ने घर के पिछवाड़े में मैराथन दौड़कर चैरिटी के लिये करीब 22000 डॉलर जुटाये । पूर्व पेशेवर भालाफेंक खिलाड़ी जेम्स कैंपबेल ने अपने 32वें जन्मदिन पर घर के पिछवाड़े में एक छोर से दूसरे छोर पर छह छह मीटर के चक्कर लगाकर 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी की।
उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि अगर उनके एक ट्वीट के 10000 रिट्वीट होते हैं तो वह मैराथन दौड़ेंगे। उन्होंने पांच घंटे से अधिक दौड़कर मैराथन पूरी की और ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिये 22000 डॉलर जुटाये।
10,000 retweets & I’ll run a marathon in my back garden. It’s about 6 metres long pic.twitter.com/birrnVQ93Y
— James Campbell (@jcampbell0104) March 30, 2020
पड़ोसियों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की। बाद में कैंपबेल ने गणना की कि उन्हें मैराथन पूरी करने में 7000 चक्कर लगाने पड़े होंगे।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2R3ef8q
No comments:
Post a Comment