Reality Of Sports: ऋषभ पंत को बोले रोहित शर्मा - 'एक साल हुआ नहीं क्रिकेट खेलते हुए मेरे साथ छक्के का कंपटीशन करेगा'

Wednesday, 1 April 2020

ऋषभ पंत को बोले रोहित शर्मा - 'एक साल हुआ नहीं क्रिकेट खेलते हुए मेरे साथ छक्के का कंपटीशन करेगा'

 Rohit Sharma said to Rishabh Pant - 'Not a year has happened playing cricket will compete with me for Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया था और उससे पहले वह युजवेंद्र चहल और केविन पीटर्सन के साथ भी लाइव आ चुके हैं।

जब रोहित जसप्रीत बुमराह के साथ लाइव थे तो बुमराह ने रोहित से कहा कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि वो आपसे कंपटीशन करना है कि कौन लंबे छक्के मार सकता है? इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा 'अच्छा मेरे साथ उसको करना है? एक साल हुआ नहीं उसे क्रिकेट खेलते हुए और उसे मेरे साथ कंपटीन करना है।'

इसी लाइव सेशन के दौरान बुमराह ने रोहित से एक और आंकड़ों के बारे में पूछा। बुमराह ने रोहित से कहा कि मेरे दोस्तों ने आज मुझे एक रोचक आंकड़ बताया कि हम दोनों (रोहित और बुमराह) एक साथ 70 मैच खेल चुके हैं, लेकिन हमने आज तक एक साथ बैटिंग नहीं की है। इस पर रोहित ने कहा 'एक बंदा है जो मैच की पहली गेंद खेलता है और एक है जो आखिरी गेंद खेलता है।'

रोहित ने इसी जवाब के साथ बुमराह को अपना बल्लेबाजी क्रम ऊपर करने की भी सलाह दी। रोहित ने बुमराह को कहा कि तुझे ऊपर 7वें-8वें नंबर पर खेलना चाहिए। चहल से तो तू अच्छी ही बैटिंग करता है।

इसके जवाब में बुमराह ने कहा 'चहल से तो मुझे ऊपर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए, जब चहल छक्का मारेगा तो फिर उसे मेरे से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। चहल ने अभी तक इंटरनेशनल छक्का नहीं मारा है।'



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xKRLlO

No comments:

Post a Comment

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...