Reality Of Sports: पिछले साल के प्रदर्शन से प्रेरणा ले रही हैं महिला हॉकी फॉरवर्ड नवजोत

Saturday, 25 April 2020

पिछले साल के प्रदर्शन से प्रेरणा ले रही हैं महिला हॉकी फॉरवर्ड नवजोत

पिछले साल के प्रदर्शन से प्रेरणा ले रही हैं महिला हॉकी फॉरवर्ड नवजोत Image Source : HOCKEY INDIA

बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा फारवर्ड नवजोत कौर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पूरी टीम का मनोबल गिरा नहीं है और वे पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा ले रहे हैं। हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कोर ने कहा ,‘‘हमने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स और एफआईएच हाकी ओलंपिक क्वालीफायर में मिली जीत से हमारा मनोबल काफी बढा है।’’

कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद हो गए हैं और तोक्यो ओलंपिक भी एक साल के लिये स्थगित करने पड़े। कौर ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान फिटनेस बनाये रखने पर है। उन्होंने कहा,‘‘पूरी दुनिया में सभी के लिये यह संकट का समय है लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा। हम सभी यहां फिटनेस पर और अपने कमरों में स्टिक वर्क तकनीकों पर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसमें खिलाड़ियों को अपने शौक पूरा करने का भी मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा,‘‘हमें आम तौर पर समय नहीं मिलता। इस समय मैं ड्राइंग, कलरिंग करने के साथ नेट फ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शो भी देख रही हूं।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bCXb1j

No comments:

Post a Comment

इंग्लिश खिलाड़ियों ने नूसा ट्रिप पर जमकर पी शराब? ECB ने शुरू की जांच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी नूसा ट्रिप को लेकर जांच के घेरे में ...