म्यूनिख| जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले मिडफील्डर फिलिप कॉटिन्हो टखने की सर्जरी के बाद अब दो सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे।क्लब ने एक बयान में कहा, " कॉटिन्हो ने शुक्रवार को ही अपने दाएं टखने का आपरेशन करवाया है। आपरेशन सफल रहा है। ब्राजील के खिलाड़ी अब 14 दिन तक रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे।"
बार्सिलोना से लोन पर बायर्न म्यूनिख क्लब में गए कॉटिन्हो ने जर्मन क्लब के लिए अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ गोल किए हैं। 27 वर्षीय कॉटिन्हो ने क्लब से जुड़ने के बाद अब तक एक भी मैच मिस नहीं किया है।
कोरोनावायरस के कारण जर्मन फुटबाल लीग 13 मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी है। जर्मन फुटबाल लीग (डीएफएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टियन सीफर्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में नौ मई से फिर से लीग शुरू हो जाएगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KzBQu0
No comments:
Post a Comment