Reality Of Sports: इटली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी

Wednesday, 1 April 2020

इटली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी

Lockdown period extended in Italy, players will not be able to practice together  Image Source : GETTY IMAGES

रोम। कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इटली में लॉकडाउनकी अवधि को अब 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है जिसके बाद फुटबॉल से लेकर अन्य केले से जुड़े खिलाड़ी एक साथ अभ्यास नहीं कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने देश में ‘लॉकडाउन’ की अवधि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इटली में मार्च के शुरू से ही तीन अप्रैल तक सभी खेल गतिविधियां रोक दी गयी थी। इटली में अभी तक इस बीमारी के कारण 13,115 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोंटे ने बुधवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि ‘लॉकडाउन’ की अवधि बढ़ा दी गयी है और इसमें अभ्यास सत्र भी शामिल हैं।  

कोंटे ने कहा, ‘‘सार्वजनिक और निजी स्थलों पर सभी तरह के आयोजन और खेल प्रतियोगिताओं को निलंबित किया जाता है। सभी तरह के खेलों में पेशेवर और गैर पेशेवर खिलाड़ियों के लिये अभ्यास सत्र भी निलंबित किये जाते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सकारात्मक परिणाम दिखने शुरू हो गये हैं। अगर हम बचाव के अपने उपायों को रोक देते हैं तो हमारे सारे प्रयास बेकार चले जाएंगे। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/341Iq5v

No comments:

Post a Comment

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...