कोरोनावायरस के कहर के चलते पूरा खेल जगत ठप पड़ा है, ऐसे में अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ समय बिता रहे हैं। कुछ खिलाड़ी लाइव वीडियो चैट करके फैन्स का दिल लुभा रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में जब पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज से एक फैन ने वर्ल्ड के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम पूछे तो उन्होंने 2 खिलाड़ियों का नाम उस सूची में जोडा।
हफीज ने इस सूची में दो भारतीय, एक पाकिस्तानी, एक वेस्टइंडीज और एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का नाम लिया। हफीज ने वर्ल्ड के टॉप 5 बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सईद अनवर, ब्रायन लारा और एबी डी विलियर्स का नाम लिया।
@BrianLara @sachin_rt @imVkohli Saeed Anwar & @ABdeVilliers17
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 1, 2020
इसी बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया था। इस लाइव सेशन के दौरान जब जसप्रीत बुमराह ने रोहित से कहा कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि वो आपसे कंपटीशन करना है कि कौन लंबे छक्के मार सकता है? इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा 'अच्छा मेरे साथ उसको करना है? एक साल हुआ नहीं उसे क्रिकेट खेलते हुए और उसे मेरे साथ कंपटीन करना है।'
इसी लाइव सेशन के दौरान बुमराह ने रोहित से एक और आंकड़ों के बारे में पूछा। बुमराह ने रोहित से कहा कि मेरे दोस्तों ने आज मुझे एक रोचक आंकड़ बताया कि हम दोनों (रोहित और बुमराह) एक साथ 70 मैच खेल चुके हैं, लेकिन हमने आज तक एक साथ बैटिंग नहीं की है। इस पर रोहित ने कहा 'एक बंदा है जो मैच की पहली गेंद खेलता है और एक है जो आखिरी गेंद खेलता है।'
रोहित ने इसी जवाब के साथ बुमराह को अपना बल्लेबाजी क्रम ऊपर करने की भी सलाह दी। रोहित ने बुमराह को कहा कि तुझे ऊपर 7वें-8वें नंबर पर खेलना चाहिए। चहल से तो तू अच्छी ही बैटिंग करता है।
इसके जवाब में बुमराह ने कहा 'चहल से तो मुझे ऊपर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए, जब चहल छक्का मारेगा तो फिर उसे मेरे से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। चहल ने अभी तक इंटरनेशनल छक्का नहीं मारा है।'
from India TV: sports Feed https://ift.tt/340RWps
No comments:
Post a Comment