
भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2019 में ऐतिहासिक सीरीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई 2-1 से मात दी थी और पहली बार कंगारूओं की धरती पर टेस्ट जीतने में कामयाबी हासिल की। इस सीरीज में पुजारा ने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। पुजारा ने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत न केवल भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया में जमकर तारीफ बटोरी थी। अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम भी जुड़ गया है।
पैट कमिंस ने पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना 'सबसे मुश्किल' रहा है। अब तक के सबसे मुश्किल बल्लेबाज के सवाल के जवाब में कमिंस ने ये बात कही। 26 वर्षीय ने कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, "दुर्भाग्य से उनमें से बहुत से लोग हैं। लेकिन मैं किसी और के साथ जाने वाला हूं, और वह (चेतेश्वर) पुजारा। पुजारा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल था।"
यह भी पढ़ें- ब्रेट ली ने माना सचिन के आगे नहीं चलती थी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की स्लेजिंग, मिलता था करारा जवाब
पैट ने आगे कहा, "वह (पुजारा) उस सीरीज में हमारे लिए एक चट्टान की तरह थे। वास्तव में उसके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल था। वह दिन प्रतिदिन गजब की एकाग्रता बनाये रखता था। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उसे आउट करना सबसे मुश्किल है।"
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियों पर ब्रैक लगा हुआ है जिसके चलते आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस संकट की घड़ी में सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा कर रहे हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KzrWsb
No comments:
Post a Comment