Reality Of Sports: रिकी पोंटिंग और शेन वार्न हैं शेन वाटसन के पसंदीदा कप्तान

Friday, 24 April 2020

रिकी पोंटिंग और शेन वार्न हैं शेन वाटसन के पसंदीदा कप्तान

Shane Watson and Ricky Ponting Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले शेन वाटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वार्न को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है। वाटसन ने पोंटिग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है। वाटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वाटसन के हवाले से लिखा, "जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से। उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया।"

वाटसन ने कहा, "मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे। मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को यह कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितन खुश हैं।"

वाटसन ने साथ ही वार्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की।

वाटसन ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वार्न के साथ खेला हूं। वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं।"

वाटसन ने कहा, "मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वार्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं। दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/34ZamaD

No comments:

Post a Comment

Mumbai vs Uttarakhand Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई की टीम, रोहित शर्मा ने किया निराश

Mumbai vs Uttarakhand: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला उत्तराखंड से हो रहा है और इस मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जीर...