Reality Of Sports: लॉकडाउन से पहले की लय वापस हासिल करने में समय लगेगा : मिडफील्डर सुमित

Friday, 24 April 2020

लॉकडाउन से पहले की लय वापस हासिल करने में समय लगेगा : मिडफील्डर सुमित

लॉकडाउन से पहले की लय वापस हासिल करने में समय लगेगा : मिडफील्डर सुमित Image Source : HOCKEY INDIA

बेंगलुरू। भारतीय हॉकी मिडफील्डर सुमित ने शुक्रवार को कहा कि टीम को उस ‘बेहतरीन लय’ में वापसी करने में समय लगेगा जिसमें वह कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन से पहले थी। सुमित ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगिता स्थगित होने से पहले टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। टीम अभी यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में है।

सुमित ने कहा, ‘‘यह शायद पहली बार है जब हमने इतने लंबे समय तक ट्रेनिंग नहीं की। हम लॉकडाउन के कारण ट्रेनिंग निलंबित होने से पहले काफी शानदार लय में थे। उस लय में वापसी करने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन हमारा ध्यान अपनी फिटनेस बरकरार रखने पर हैं जिससे हम अपनी कई प्रतिद्वंद्वी टीमों की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सपना ओलंपिक ही है और इनके स्थगित होने के बावजूद भी हमारे शीर्ष तीन में आने के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नीदरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। कोर ग्रुप का हर खिलाड़ी मानता है कि हम ओलंपिक में शीर्ष तीन में रह सकते हैं।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yCYzCE

No comments:

Post a Comment

Mumbai vs Uttarakhand Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई की टीम, रोहित शर्मा ने किया निराश

Mumbai vs Uttarakhand: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला उत्तराखंड से हो रहा है और इस मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जीर...