Reality Of Sports: टिम पेन द्वारा भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार कहे जाने से खुश हैं पैट कमिंस

Saturday, 4 April 2020

टिम पेन द्वारा भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार कहे जाने से खुश हैं पैट कमिंस

Pat Cummins and Tim Paine Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस बात से खुश हैं कि मौजूदा कप्तान टिम पेन उन्हें भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार मानते हैं । पैतीस बरस के पेन के रिटायर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है । 

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के कप्तानी करने पर लगाया गया प्रतिबंध भी समाप्त हो चुका है । इससे पहले पेन ने स्मिथ, कमिंस, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी ओर मार्नस लाबुशेन के नाम लिये थे ।

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी लगातार कमिंस के नाम की पैरवी कर रहे हैं । कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा ,‘‘ यह सुनकर अच्छा लगा । मुझे पेन के साथ उपकप्तानी करके अच्छा लग रहा है । वह जीनियस है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है जब पेन और आरोन फिंच अपना काम बखूबी कर रहे हैं । अभी इस तरह की बातें बेमानी है ।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JGWAPO

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...