Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच की वकालत की

Saturday, 4 April 2020

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच की वकालत की

Australian coach Justin Langer Advice cricket match without audience  Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। कोरोना के कहर के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी के कारण अधिकतर खेल स्थगित कर दिए गए हैं वहीं कुछ टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अधिकतर जगह लॉकडाउन भी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच ने घर बैठे दर्शकों के मनोरंजन के लिए बिना दर्शकों की मौजूदगी के क्रिकेट मैच आयोजन की बात कही है। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। 

लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘आप खेलते है क्योंकि आपको खेल से प्यार है, आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।’’ 

लैंगर ने कहा,‘‘ इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिये मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक ज्यादा फीकी नहीं होगी।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wS58kp

No comments:

Post a Comment

हरलीन देओल को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया ऊपर? कप्तान हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में हरलीन देओल को भी मौका मिला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का चांस नहीं मिला पाया। अब इस पर ...