Reality Of Sports: गौतम गंभीर ने पीएम केयर्स फंड में अपने दो साल का वेतन देंने का किया एलान

Thursday, 2 April 2020

गौतम गंभीर ने पीएम केयर्स फंड में अपने दो साल का वेतन देंने का किया एलान

Gautam Gambhir  Image Source : FILE

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिये योगदान देने की अपील की। 

गंभीर ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिये क्या कर सकता है। असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिये क्या कर सकते है। मैं अपना दो साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए। ’’ 

गंभीर ने इससे पहले अपना एक माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया था। 

कोविड-19 के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2000 लोग संक्रमित हैं। विश्व भर में वायरस के कारण 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bMfTTQ

No comments:

Post a Comment

वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर सबसे पहले वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी...