एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए गुरुवार को एशियाई कप 2027 की मेजबानी का दावा करने की समयसीमा बढ़ा दी। एएफसी ने बयान में कहा कि अब मेजबानी का दावा 30 जून तक किया जा सकता है।
पहले यह समयसीमा 31 मार्च तक थी। इसमें कहा गया है, ‘‘यह फैसला कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिया गया है। इससे हमारे सदस्य संघों को अपनी तैयारियों के लिये पर्याप्त समय मिल जाएगा। ’’
चीन 2023 में अगले एशियाई कप की मेजबानी करेगा लेकिन 2027 के टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अभी तक केवल सऊदी अरब ने दावा पेश किया है। एशियाई कप 2023 के लिये क्वालीफायर्स कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। इस महामारी के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं।
विश्व कप 2022 के मेजबान कतर ने 2019 में एशियाई कप जीता था।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UVxphW
No comments:
Post a Comment