Reality Of Sports: आर्थिक तौर पर मजबूत होने के बावजूद यह फुटबाल का स्वर्णिम काल नहीं : पेले

Saturday, 25 April 2020

आर्थिक तौर पर मजबूत होने के बावजूद यह फुटबाल का स्वर्णिम काल नहीं : पेले

आर्थिक तौर पर मजबूत होने के बावजूद यह फुटबाल का स्वर्णिम काल नहीं : पेले Image Source : GETTY IMAGES

रियो डी जनेरियो| फुटबाल बेशक इस समय आर्थिक तौर पर अपने सबसे अच्छे समय में हो लेकिन ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को लगता कि गुणवत्ता के हिसाब से यह फुटबाल का स्वर्णिम काल नहीं है। तीन बार के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने कहा है कि देशों में बहुत ज्यादा महान खिलाड़ी नहीं हैं।

पेले ने स्पोर्टस्टार से कहा, "एक समय था जब आप हर देश में दो-तीन महान खिलाड़ी देखते थे। जैसे कि एंटोनियो सिमोएस, जोहान क्रयुफ, फ्रैंज बेकेनबायुर, डिएगो माराडोना, गारिनचा, डीडी, मैं आपको कितने नाम बताऊं।" पेले ने कहा, "आज हमारे पास कुल मिलाकर दो-तीन खिलाड़ी हैं, मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो.. नेमार भी हैं लेकिन वो अभी तक ब्राजील में महान खिलाड़ी नहीं बन सके हैं।"

पेले का मानना है कि नेमार शानदार खिलाड़ी हैं और 2022 कतर विश्व कप में अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अगले विश्व कप में वो अच्छी स्थिति में होंगे। लोग उनकी आलोचना करते हैं मैंने भी कई बार की है लेकिन हम भूल जाते हैं कि वह सांतोस से निकले हैं।"

पेले ने कहा, "हम हमेशा चाहते हैं कि वह अच्छा करें। मैं उनके पिता से उनके बारे में काफी बात करता हूं। तकनीकी तौर पर वह शानदार खिलाड़ी हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KBHrji

No comments:

Post a Comment

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...