भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ करियर का आगाज करने वाले विराट कोहली ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दबदबा कायम कर रखा है। अपने 12 साल के करियर में विराट कोहली ने 86 टेस्ट, 282 वनडे और 82 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हालांकि यह भी सच है कि भारतीय टीम में कोहली को आसानी से जगह नहीं मिली थी। इस बात का खुलासा खुद पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में किया।
वेंगसरकर ने कहा, ''श्रीलंका दौरे पर जब मैं विराट को टीम में शामिल कर रहा था उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच गैरी कर्स्टन इसके लिए सहमत नहीं हुए थे लेकिन मैंने उन्हें समझाया और विराट को टीम में शामिल किया।''
उन्होंने कहा, ''विराट की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था, इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के लिए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए जहां भारत, साउथ अफ्रीका, और न्यूजीलैंड की ए टीमें हिस्सा ले रही थी। इस दौरान मैं और अपने साथियों के साथ इस टूर्नामेंट को देखने गया जहां हमने विराट को खेलते हुए देखा।''
वेंगसरकर ने कहा, ''पहले तो हमने यह सोचा था कि अंडर 23 के लड़कों को चुनेंगे लेकिन विराट को खेलते हुए देख मुझे ऐसा लगा वह तकनीकि रूप से काफी सक्षम है यही वजह है हमने श्रीलंका दौरे पर उसे मौका देने के बारे में सोचा।''
हालांकि श्रीलंका दौरे पर टीम चुने जाने के समय कप्तान धोनी और कोच ने विराट को लेकर अपनी असमति जताई थी। धोनी और कर्स्टन का मानना था कि उन्होंने विराट कोहली को खेलते हुए नहीं देखा इसलिए जो टीम पिछले दौरे पर थी उसी टीम के साथ वह श्रीलंका दौरे पर जाना चाहते हैं।
इसके बाद वेंगसरकर ने धोनी और कोच को समझाया और कहा कि श्रीलंका दौरे पर विराट को टीम में शामिल किया जाना चाहिए उसके लिए यही सही मौका है और आज परिणाम पूरी दुनिया के सामने है।
आपको बता दें विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अबतक 7240 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 11867 रन दर्ज है वहीं टी-20 में उन्होंने 2794 रन बना चुके हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bF19Gy
No comments:
Post a Comment