Reality Of Sports: ग्रेग रुदेस्की का है मानना, एंडी मरे के लिए फिर से ग्रैंड स्लैम जीतना नहीं होगा आसान

Sunday, 26 April 2020

ग्रेग रुदेस्की का है मानना, एंडी मरे के लिए फिर से ग्रैंड स्लैम जीतना नहीं होगा आसान

Andy Murray Image Source : GETTY

ब्रिटेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी ग्रेग रुदेस्की का मानना है कि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे के लिए दोबारा से ग्रैंड स्लैम जीतना आसान नहीं होगा। रुदेस्की ने रविवार को स्काईस्पोर्ट्स से कहा, " उनके लिए अच्छी खबर यह है कि वह इस समय ज्यादा आराम कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह फिट होंगे लेकिन नडाल, फेडरर, जोकोविच, (स्टेफानोस) सितसिपास के खिलाफ उनकी चुनौती मुश्किल होने जा रही है।"

उन्होंने कहा, " वह मैच जीत सकते हैं, टूर खिताब जीत सकते हैं। हां, वह ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ग्रैंड स्लैम जीतना, पांच सेट में से तीन जीतना, सात मैच जीतना, उनके लिए थोड़ा मुश्किल है। वह क्वार्टर फाइनल और चौथे राउंड तक चार जा सकते हैं,

रुदेस्की ने कहा, ''सर्जरी होने के बाद उससे आगे बढ़ना कठिन है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मुझे गलत साबित करेंगे, जैसे कि वह कई बार पहले कर चुके हैं। "

32 साल के मरे ने सर्जरी के बाद से इस साल एक भी प्रतियोगी मैच नहीं खेले हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3eWkchM

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...