कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुकता फैलाते हुए दिख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की अपील करते हुए फैन्स से कहा है कि चलिए दुनिया को दिखाते है कि हम एक है।
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की वह रविवार (5 अप्रैल) रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं।
इसी संदर्भ में कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा, 'स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं। भारत की ताकत उसके लोग हैं। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं। अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं। टीम इंडिया- प्रज्वलित।'
The power of the stadium is in its fans.
— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020
The spirit of India is in its people.
Tonight 9pm for 9min
Let’s show the world, we stand as ONE.
Let’s show our Health Warriors,
We stand behind them.
Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia
इससे पहले कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया। कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है।
उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की। कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।’’
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2020
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39Ipmud
No comments:
Post a Comment