कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 29 जून से शुरू होने वाले सबसे पुराने ग्रैंडस्लैं विंबलडन को रद्द कर दिया गया है। इसका आयोजन अब अगले साल होगा। विंबलडन क्या इस महामारी ने हर किसी बड़े टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित करने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन यूएस ओपन के आयोजक तय तारीख पर इसका आयोजन करवाने पर अडिग है। यूएस ओपन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि यह ग्रैंड स्लैम अपने तय समय 31 अगस्त से यहां शुरू होगा।
कोरोना वायरस महामारी के न्यूयार्क में बढ़ने के बाद यहां के नेशनल टेनिस सेंटर के इंडोर कोर्ट का इस्तेमाल अस्थायी अस्पताल की सुविधा के लिये किया जा रहा है। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहर कि वह स्थिति पर नजर बनाये रखेगा और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेगा।
यूएसटीए के बयान के मुताबिक, ‘‘ मौजूदा समय में यूएसटीए की योजना यूएस ओपन को निर्धारित समय पर कराने की है। हम टूर्नामेंट की तैयारी का काम जारी रखेंगे।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘यूएसटीए कोविड-19 महामारी के कारण तेजी से बदलते स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने की योजना बना रहा है।’’
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में ही सामने आये है जिसके बाद अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है जबकि लुइ आर्मस्ट्राग स्टेडियम में बीमार लोगों, स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों के लिए खाना तैयार हो रहा है।
यूएसटीए आगे की कोई भी योजना बनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगा। यूएसटीए ने कहा, ‘‘हम यूएसटीए के चिकित्सा सलाहकार समूह के साथ-साथ सरकारी और सुरक्षा अधिकारियों पर भरोसा करते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘हम किसी भी स्थिति में यूएस ओपन के बारे में कोई भी फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट के हितधारकों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखकर करेंगे।’’
यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है जबकि फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से शुरू होगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2X3nwkS
No comments:
Post a Comment