दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नेसिमित मेमोरियल बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में इस साल नौ लोगों को शामिल किया गया है।
इनमें ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं।
ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उनके रहते हुए लांस एंजिलिस लेकर्स पांच बार एनबीए चैंपियन बना था। डंकन ने सैन एंटोनिया स्पर्स के साथ यही उपलब्धि हासिल की थी।
ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, ‘‘काश वह इस सम्मान का जश्न मनाने के लिये हमारे साथ होते। ’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/34hI8aD
No comments:
Post a Comment