Reality Of Sports: भारतीय टीम के टेस्ट दौरे के लिये यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है ऑस्ट्रेलियाई सरकार

Saturday, 25 April 2020

भारतीय टीम के टेस्ट दौरे के लिये यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है ऑस्ट्रेलियाई सरकार

Virat kohli and Tim Paine  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण 30 करोड़ डॉलर का नुकसान झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक संकट से निकालने के लिये ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के आखिर में भारतीय टीम के दौरे के लिये यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वैश्विक लॉकडाउन के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही नहीं उसने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी कर दी है। 

भारतीय टीम के दिसंबर जनवरी के दौरे से उसे राहत मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की सीमायें अभी 30 सितंबर तक सील है लेकिन यात्रा संबंधी पाबंदियां आगे भी बढाई जा सकती है। 

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में छूट देने पर विचार कर रही है ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान से बचाया जा सके। 

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदर्भ में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है ।’’ 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों से मिलती है। क्रिकेट अगर सिर्फ टीवी के लिये भी होता है तो उसे पांच करोड़ डॉलर का ही नुकसान होगा। भारतीय टीम का दौरा अगर रद्द होता है तो नुकसान भारी होगा। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिये हर विकल्प पर विचार कर रही है। 

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2zuj1WQ

No comments:

Post a Comment

VHT 2025-26: एक दिन में लगे कुल 22 शतक, टूट गया टूर्नामेंट के इतिहास में ये बड़ा रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहला दिन ऐतिहासिक रहा, जिसमें कुल 22 बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहे। इसी के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में एक...