Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के घरेलू मैचों की मेजबानी की पेशकश की : ईसीबी चीफ

Saturday, 25 April 2020

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के घरेलू मैचों की मेजबानी की पेशकश की : ईसीबी चीफ

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के घरेलू मैचों की मेजबानी की पेशकश की : ईसीबी चीफ Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच सभी तरह के खेल स्थगित कर दिए गए हैं और प्रस्तावित टूर्नामोंटी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संकट की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण यूनाइटेड किंगडम में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई जिसके कारण काउंटी मैचों पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को काउंटी और लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी के कारण वेस्टइंडीज का जून में होने वाला इंग्लैंड दौरा स्थगित

बता दें, ईसीबी ने कोरोना वायरस के कारण पेशेवर क्रिकेट को एक जुलाई तक स्थगित कर दिया है। हैरीसन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ‘‘हमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मदद की पेशकश मिली है। अबु धाबी की ओर से कोई सूचना नहीं है।’’

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा पहले ही स्थगित किया जा चुका है। ये दौरा पहले जून में होना था जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाने थे। इसके अलावा मेजबान इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच दो टी20 मैच भी स्थगित कर दिये गए हैं। यही नहीं, काउंटी मैचों के नौ दौर भी अभी बाकी है। इस बीच ईसीबी खाली स्टेडियमों में मैच कराने की योजना पर विचार कर रहा है।

(भाषा इनपुट के साथ)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cJH8PA

No comments:

Post a Comment

VHT 2025-26: एक दिन में लगे कुल 22 शतक, टूट गया टूर्नामेंट के इतिहास में ये बड़ा रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहला दिन ऐतिहासिक रहा, जिसमें कुल 22 बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहे। इसी के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में एक...