Reality Of Sports: वसीम जाफर ने अपनी ऑल-टाइम वनडे टीम में एक भी भारतीय गेंदबाज को नहीं किया शामिल

Saturday, 4 April 2020

वसीम जाफर ने अपनी ऑल-टाइम वनडे टीम में एक भी भारतीय गेंदबाज को नहीं किया शामिल

Wasim Jaffer Image Source : PTI

घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज वीसम जाफर ने अपने ऑल टाइम वनडे टीम का एलान किया है। जाफर की इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को विकटकीपर के साथ अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।

धोनी की अलावा जाफर की इस टीम में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा शामिल हैं।

वहीं जाफर ने अपने इस वनडे टीम में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विव रिचर्ड को भी जगह दी है। मध्यक्रम में इस टीम में उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को शामिल किया है।

इसके अलावा पिछले साल इंग्लैंड को पहला विश्व कप का खिताब दिलाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस टीम में शामिल हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जाफर की इस टीम में पाकिस्तान के वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और वेस्टइंडीज जोएल गार्नर को उन्होंने शामिल किया है। भारत का एक भी गेंदबाज को जाफर की इस टीम में जगह नहीं मिली है।

इसके अलावा उन्होंने स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न और पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक में से किसी एक को अपनी टीम में शामिल करेंगे।

हालांकि हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार विश्व कप का खिताब चुके रिकी पोंटिंग को 12वें खिलाड़ी के रूप में जाफर ने अपनी टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि जाफर भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 रणजी मैच खेले हैं। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं।

वहीं वह एक सीजन में दो एक हजार या इससे अधिक रन बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aHnZ0d

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...