क्रिकेट के भगवान और भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे करीब 7 साल का समय बीत गया हो, लेकिन आज भी फैंस के दिलों में सचिन राज करते हैं। यही वजह है कि सचिन की जन्म की तारीख 24 अप्रैल भारत में एक त्यौहार के रुप में दर्ज है। साल 1973 में मुंबई में जन्में सचिन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं। बीसीसीआई और भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत पूरा खेल जगत सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर सचिन को जन्मदिन की शुभकामना दी। कोहली ने लिखा, "उस शख्स को जन्मदिन की बधाई, जिसके क्रिकेट के प्रति जुनून ने बहुतों को प्रेरित किया है। आपको पाजी आगे आने वाले अद्भुत वर्ष की शुभकामनाएं।"
Happy birthday to the man whose passion for the game of cricket has inspired many. Wishing you an amazing year ahead paaji. 😊🎂 @sachin_rt pic.twitter.com/Mj7tE9evHg
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2020
बीसीसीआई ने सचिन की बेहतरीन पारी का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बीसीसीआई ने अपने बधाई संदेश में लिखा, मास्टर ब्लास्टर आज 47 साल के हो गए हैं। इसलिए हम 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार पारियों में से एक की यादें ताजा कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 41वां शतक 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। महान बल्लेबाज को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।"
As the Master Blaster @sachin_rt turns 47, we relive one of his glorious knocks against England in 2008.
— BCCI (@BCCI) April 23, 2020
He dedicated this ton - 41st in Test cricket, to the victims of 26/11 Mumbai terror attack.
Here's wishing the legend a very happy birthday 🍰 🎁 🎂 #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/dgBdlbCtU7
मुंबई इंडियंस ने भी अपने दिग्गज क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "दुनिया भर में पूजे जाने वाले क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो मास्टर।"
🎂 Special greetings to the cricketer who is worshipped across the globe 🌍
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2020
Happy birthday, Master 💙#OneFamily #HappyBirthdaySachin @sachin_rt pic.twitter.com/9gz6lWRUTu
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VUDnjt
No comments:
Post a Comment