Reality Of Sports: कोरोना वायरस के खतरे के बीच पोलैंड में 29 मई से शुरू होगी फुटबॉल लीग

Sunday, 26 April 2020

कोरोना वायरस के खतरे के बीच पोलैंड में 29 मई से शुरू होगी फुटबॉल लीग

कोरोना वायरस के खतरे के बीच पोलैंड में 29 मई से शुरू होगी फुटबाल लीग Image Source : GETTY IMAGES

वारसा| पोलैंड के प्रधानमंत्री मैतुसज मोरवीकी ने घोषणा की है कि देश में फुटबॉल लीग 29 मई से शुरू होगी जबकि रेस से संबंधित प्रतिस्पर्धाएं 12 जून से होगी। समाचा एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरवीकी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुरूआत में ये प्रतियोगिताएं बिना दर्शकों के ही आयोजित की जाएगी।

मोरवीकी ने कहा, "स्टेडियम में खेल लौटेगा, हमारे घरों में लौटेगा। मुझे विश्वास है कि यह सामान्यत वापसी का प्रतीक होगा। हमें महसूस करना चाहिए कि हम चुनौतियों की एक वास्तविक मैराथन का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमने इस मैराथन के कम से कम कुछ किलोमीटर पहले ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मुझे यकीन है कि हम एकजुट होकर फिनिश लाइन तक पहुंचेंगे।"

इस बीच, खेल मंत्री डानुता मोवस्का एंद्रजुक ने कहा कि ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के अनिवार्य आइसोलेशन के दौर से गुजरेंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VWwI8E

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...