Reality Of Sports: बायर्न म्यूनिख के कोच हेंसी फ्लिक के करार का 2023 तक के लिए हुआ विस्तार

Saturday, 4 April 2020

बायर्न म्यूनिख के कोच हेंसी फ्लिक के करार का 2023 तक के लिए हुआ विस्तार

Hansi Flick Image Source : GETTY

मौजूदा जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने अपने मुख्य कोच हेंसी फ्लिक के अनुबंध में विस्तार करने की घोषणा की है। क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फ्लिक का कार्यकाल आगे बढ़ाए जाने के बाद अब वह जून 2023 तक टीम के साथ बने रहेंगे। 

उन्होंने पिछले साल नवंबर में निको कोवाक की जगह बायर्न म्यूनिख के मुख्य कोच का पदभार संभाला था।

मायर्न म्यूनिख के सीईओ कार्ल हींज रूमेनिगे ने कहा, " एफसी बायर्न अपने कोच हेंसी फ्लिक के कामकाज से संतुष्ट है। उनके मार्गदर्शन में टीम की काफी उन्नति हुई है। वे आकर्षक फुटबॉल खेलते हैं और जिसका परिणाम भी देखने को मिलता है।"

फ्लिक के कोच बनने के बाद बायर्न म्यूनिख ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 18 जीते हैं, दो हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wQmeiB

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...